Iconic Looks Of Bollywood Celebrities On Dusshera
नवरात्रि के आखिरी दिन दशहरा मनाते हुए बॉलीवुड की इन सेलिब्रिटीज ने अपने सबसे बेहतरीन लुक्स से अपने फैंस को ट्रीट दियाI आइये देखते हैं उनकी यह आईकॉनिक लुक्स- (image credit- Instagram)
नवरात्रि के आखिरी दिन दशहरा मनाते हुए बॉलीवुड की इन सेलिब्रिटीज ने अपने सबसे बेहतरीन लुक्स से अपने फैंस को ट्रीट दियाI आइये देखते हैं उनकी यह आईकॉनिक लुक्स- (image credit- Instagram)
अपनी फिल्म टाइगर 3 के रिलीज़ के पहले कटरीना ने इंस्टाग्राम पर दशहरा की मुबारकबाद देते हुए अपनी यह ट्रेडिशनल लुक शेयर किया जहां पर वह तरुण तहिलियानी की डिजाइन की हुई लाल साड़ी और पफड ब्लाउज स्लीव ब्लाउज में काफी खूबसूरत लग रही थीI (image credit- Instagram)
दशहरा की बधाइयां देते हुए श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर अपनी यह सुंदर तस्वीर शेयर की जहां पर मिनिमल मेकअप के साथ भी श्रद्धा बिल्कुल खिल उठीI फोटो में श्रद्धा ने लाइट पिंक डीप नेक लहंगा पहना हुआ हैI (image credit- Instagram)
विजयादशमी और दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए हिना खान ने अपनी फोटो शूट की कुछ तस्वीरें शेयर की जहां पर वह उन्होंने मृणालिनी राव की डिजाइनर लहंगा पहनी हुई है जिसके लहंगे में हिना किसी रॉयल घराने की सदस्य से काम नहीं लग रही हैI (image credit- Instagram)
दशहरा में बैंगनी रंग के सलवार सूट में करिश्मा मानो जैसे खिल सी उठी है करिश्मा ने अपने लुक ज्वेलरी के बतौर केवल झुमके पहने हुए हैं जो उनके लुक को और भी बेहतरीन बना देती हैI (image credit- Instagram)
त्योहार में कलरफुल पहनने के वक्त आजकल सिंपल कलर जैसे कि सफेद पहनने का ट्रेंड चल रहा है जिसे कायम रखते हुए जवान की अभिनेत्री रिद्धि डोगरा ने सफेद और गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी पहनकर दशहरा में अपने फैंस को शुभकामनाएं दीI (image credit- Instagram)