देखिए इस Durga Puja में Celebrities के नए Looks

त्योहार के मौसम में हमारे इंडस्ट्री के सेलिब्रिटीज जश्न में शामिल हुए और एक से बढ़कर एक स्टाइल स्टेटमेंट सेट कियाI उनके हर लुक्स दर्शकों में काफी आईकॉनिक बने और काफी लोकप्रिय हुएI (image credit- Free Press Journal)

रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी की दुर्गा पूजा मुंबई में सबसे लोकप्रिय हैI प्रोग्राम की होस्ट रानी ने पूजा के वक्त एक मैटेलिक गोल्ड साड़ी पहनी जिसके साथ उन्होंने स्लीवलेस स्ट्राइप्ड ब्लाउज पहनाI इस लुक को और भी बेहतर बनाया उनके रूबी और रेड नेकलेस नेI (image credit- NDTV)

काजल

इस बार दुर्गा पूजा में सभी का लोक मिनिमल रहा लेकिन उनका इलैगंस सबसे बढ़कर था जैसे कि अभिनेत्री काजोल ने भी सप्तमी के दिन पिंक साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज पहनाI ज्वेलरी में उन्होंने सिर्फ झुमके पहने इसके अलावा हेयर स्टाइल के तौर पर एक टाइट बन रखाI (image credit- The Times Of India)

कियारा आडवाणी

नई दुल्हन कियारा आडवाणी की यह पहले दुर्गा पूजा में उन्होंने काफी मिनिमल लुक रखा लेकिन फिर भी वह सबसे खूबसूरत दिख रही थीI मिंट ग्रीन कुर्ती के साथ ज्वेलरी के तौर पर उन्होंने झुमके और चूड़ियां पहनी और अपने बाल खुले रखेI (image credit- Times Now)

सुष्मिता सेन

सुष्मिता प्रतिवर्ष दुर्गा पूजा में बड़ी खुशी के साथ शामिल होती हैI इस साल वह अपने परिवार के साथ देखी गईI जहां उन्होंने एक रोज़ पिंक- सिल्वर बॉर्डर बांधनी साड़ी पहनी और केवल झुमके पहने, उनके इस लुक को और भी बेहतर बनाया उनके पोनीटेल हेयरस्टाइल नेI (image credit- NDTV)

हेमा मालिनी

ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी इस बार रानी मुखर्जी के हर साल मनाया जाने वाला वाले भाव भव्य दुर्गा पूजा में शामिल हुईI एक बैंगनी रंग के खूबसूरत कांजीवरम साड़ी में जिसकी कारीगरी गोल्डन बॉर्डर से की गई हैI (image credit- The Indian Express)

ईशा देओल

अपनी मां से अलग ईशा देओल एक लाइट रंग के चमकीले क्रीम कलर के साड़ी में देखी गईI जिसे उन्होंने सिक्विन ब्लाउज के साथ पहनाI प्रोग्राम में ईशा ने अपना मेकअप काफी लाइट रखा जिससे वह और भी खिल उठीI (image credit- Morung Express)

शर्वरी बाग

बंटी और बबली अभिनेत्री शर्वरी बाग ने इस पर अपने कोस्टार रानी मुखर्जी के पूजा में पीले रंग की चिकन करी सूट पहनी और उसके साथ पहनी एक खूबसूरत पर्ल सेट जो उनके सूट के साथ और भी जच रही थी इस लुक इसके अलावा उन्होंने एक पोनीटेल हेयरस्टाइल अपनायाI (image credit- Rediff)