जानिए भारत की कुछ महिला Fashion Designers के बारे में

फैशन की इस दुनिया की कोई सीमा नहीं है, आप दुनिया में जहां भी जाते हैं वहां आपको उस जगह के कल्चर, लोगों और मौसम के हिसाब से अलग फैशन मिलता है. आज हम भारत की ऐसी कुछ फीमेल फैशन डिजाइनर्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने फैशन की दुनिया में एक बड़ा नाम कमाया है- (Image Credits: vogue, anamika khanna, pinterest)

Anita Dongre

अनीता डोगरा भारत की लोकप्रिय फैशन डिजाइनर है इनके सोशल मीडिया पर 1.7 मिलियन फॉलोअर्स है। वह "हाउस ऑफ अनीता डोगरा" की फाउंडर हैं जो एक इंडियन फैशन हाउस है. इनकी उम्र 60 साल है। अनीता डोगरा आपके लिए हर मौके के हिसाब से एक यूनीक लग्जरी एलिगेंट इफेक्टलेस पीस तैयार करती हैं.(Image Credit: vogue)

Anamika khanna

फैशन डिजाइनिंग की दुनिया में कोलकाता में established एक और मशहूर नाम है अनामिका खन्ना. भारतीय कपड़े का वेस्टर्न tailoring से fusion करने के स्टाइल की वजह से यह अंतरराष्ट्रीय सत्र पर नाम कमा चुकी हैं. इसके अलावा यह पहली भारतीय डिजाइनर हैं जिनका अंतरराष्ट्रीय लेबल है.(Image Credit: Anamika khanna)

Ritu Kumar

रितु कुमार भारत की लीडिंग फैशन डिजाइनर में से एक हैं. उनकी वेबसाइट के मुताबिक इन्होंने कोलकाता में अलग-अलग एग्जिबिशन से शुरुआत की और भारत सहित पूरी दुनिया में अपने डिजाइंस के साथ लोकप्रियता हासिल की। उनके ब्रांड का फर्स्ट बुटीक स्टोर 1966 में नई दिल्ली डिफेंस कॉलोनी में खुला था। 2013 में आर्ट और क्राफ्ट सेक्टर में योगदान के लिए इन्हें पद्मश्री अवार्ड भी मिला था।(Image Credit: Pinterest)

Masaba Gupta

मसाबा गुप्ता भारतीय फैशन डिजाइन और अदाकारा हैं. उनकी उम्र 34 साल है। मसाबा नीना गुप्ता की बेटी है. इनके ऊपर 2019 में नेटफ्लिक्स पर एक सीरीज मसाबा मसाबा आई थी जो सेमीफिक्शनल थी। इन्होंने अपने ब्रांड "हाउस आफ मसाबा" की शुरुआत 2009 में की थी जो हर उम्र की औरतों के लिए कपड़े तैयार करता है।(Image Credit: Pinterest)

Payal singhal

अगर कहा जाए कि पायल सिंघल के खून में ही फैशन है तो गलत नहीं होगा. इनके पिता दिनेश सिंघल एक मशहूर फैशन डिजाइनर हैं. मुंबई में जन्मी पायल सिंघल ने भारत में graduation करने के बाद newyork में भी फैशन की पढ़ाई की है. ऐश्वर्या राय बच्चन जैसी मशहूर हस्तियों के साथ काम करने के अलावा वह 'designer of the year' का अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं (Image Credit: Payal singhal)