जानिए कौन से Indian Web Series विदेशी वेब सीरीज़ से Inspired है?

हमारे देश में पिछले कुछ सालों में ऐसे कई वेब सीरीज़ बनी है जो दर्शकों में काफी लोकप्रिय हुई है लेकिन क्या आपको पता है कि इन वेब सीरीज़ का कॉन्सेप्ट दूसरे वेब सीरीज़ या फिर फिल्मों से प्रेरित है? आईए जानते हैं कौन से है यह वेब सीरीज़? (image credit- IMDb)

द ट्रायल- प्यार, कानून, धोखा (Disney+Hotstar)

अभिनेत्री काजोल की पहली ओटीटी डेब्यू 'द ट्रायल' असल में सीबीएस चैनल में आने वाली अमेरिकन ड्रामा सीरीज़ 'द गुड वाइफ' से अडॉप्ट की गई हैI इस सीरीज़ में काजोल, जिशु सेनगुप्ता और अली खान जैसे कलाकार शामिल हैI (image credit- IMDb)

आर्या (Disney+Hotstar)

राम माधवन द्वारा निर्देशित यह क्राईम थ्रिलर सीरीज डच सीरीज़ 'पेनोज़ा' से प्रेरित हैI जहां सीरीज़ में सुष्मिता सेन आर्या बनकर मोनिक हेंड्रिक का मुख्य किरदार निभा रही हैI इसके अलावा सीरीज़ में सिकंदर खेर, अंकुर भाटिया जैसे कलाकार भी शामिल हैI (image credit- Wikipedia)

द नाइट मैनेजर (Disney+Hotstar)

यह सीरीज़ ब्रिटिश वेब सीरीज़ 'द नाइट मैनेजर' से प्रेरित है हालांकि यह ब्रिटिश सीरीज़ भी फ्रेंच लेखक जॉन ले कैरे की 'द नाइट मैनेजर नोवल' से अडॉप्ट की गई थीI यहाँ आदित्य रॉय कपूर ने शान की भूमिका में हॉलीवुड अभिनेता टॉम हिडिल्सटन का किरदार निभाया हैI (image credit- OTTPlay)

क्लास (Netflix)

'क्लास' एक एडल्ट वेब सीरीज़ है जोकि नेटफ्लिक्स की ही दूसरी ड्रामा सीरीज़ 'एलिट' से प्रेरित हैI यह सीरीज़ एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है जब शहर के सबसे आलीशान स्कूल में बड़े घर के बच्चों और अभावग्रस्त छात्रों के बीच जंग छिड़ जाती हैI (image credit- IMDb)

क्रिमिनल जस्टिस (Disney+Hotstar)

यह वेब सीरीज़ ब्रिटिश टीवी ड्रामा 'क्रिमिनल जस्टिस' से प्रेरित हैI यह एक क्राइम एवं मिस्ट्री थ्रिलर है जहां पर तीन अलग सीज़न में तीन अलग कहानियाँ दिखाई गई हैI इस सीरीज़ में पंकज त्रिपाठी, विक्रांत मैसे जैसे कलाकार शामिल हैI (image credit- IMDb)

तनाव

यह वेब सीरीज़ इसराइल के ड्रामा सीरीज़ 'फौदा' से प्रेरित है जो कि कश्मीर की घाटी में हुए सामाजिक एवं राजनीतिक मुद्दों को दिखाते हैI सीरीज़ में साहिब बाली एवं शशांक अरोरा जैसे कलाकार मौजूद हैI (image credit- IMDb)