भारतीय वेब सीरीज जिन्हें ग्लोबली पहचान मिली

भारत में बनी ऐसी कई वेब सीरीज हैं जिन्हें बाहर के देशों ने खूब सराहा है और इन्हें कई प्रचलित अवार्ड से सम्मानित भी किया गया हैI ऐसी कौन सी वेब सीरीज हैं जिन्हें सात समुंदर पार लोगों की प्रशंसा एवं मान्यता मिली?(image credit- India Today)

सैक्रेड गेम्स (Netflix)

वेब सीरीज़ जो भारतीय कंटेंट को विदेश तक ले गई वह है विक्रम चंद्र के नोबेल पर आधारित क्राइम थ्रिलर 'सैक्रेड गेम्स।' इस सीरीज़ को ग्लोबल स्तर पर दर्शकों ने सराहा और 2019 में बेस्ट ड्रामा सीरीज़ के लिए इंटरनेशनल एमी पुरस्कार के लिए नॉमिनेट भी किया गया था। (image credit- IMDb)

डेली क्राइम (Netflix)

तनुज चोपड़ा द्वारा निर्देशित यह सीरीज़ 2012 में हुए निर्भया हत्याकांड पर आधारित हैI सीरीज़ में इस केस को पुलिस ऑफिसर वर्तिका चतुर्वेदी (शेफाली शाह) को सोपा गया हैI 2020 में डेली क्राइम को एमी इंटरनेशनल बेस्ट ड्रामा सीरीज़ का अवार्ड मिलाI (image credit- IMDb)

आर्या (Disney+ Hotstar)

यह कहानी आर्य सरीन (सुष्मिता सेन) की है जो अपने पति के हथियारों से बदला लेने के लिए और अपने बच्चों को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैI शो को एमी अवार्ड बेस्ट इंटरनेशनल ड्रामा सीरीज़ के लिए नॉमिनेट भी किया गया थाI (image credit- Rotten Tomatoes)

फोर मोर शॉट्स प्लीज़! सीज़न 2 (Amazon Prime)

यह सीरीज़ चार सहेलियों के बारे में है जो अपनी जिंदगी खुलकर जीती हैंI सीरीज़ के मुख्य स्टार कास्ट को एशियाई कंटेंट अवार्ड 2020 में राइजिंग स्टार का अवार्ड मिला और हॉलीवुड के सिक्स्थ वेब सीरीज़ फेस्टिवल में बेस्ट वेब सीरीज का अवार्ड भी मिलाI (image credit- IMDb)

मिर्ज़ापुर (Amazon Prime)

अपनी राजनीतिक कहानी के लिए मशहूर इस क्राइम थ्रिलर ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रियता हासिल की। इसके मज़बूत चरित्र गठन ने विदेशों में महत्वपूर्ण लोकप्रियता हासिल की। पंकज त्रिपाठी दिव्येंदु एवं अली फैसल सीरीज़ के मुख्य कलाकार हैI (image credit- IMDb)

द फैमिली मैन (Amazon Prime)

यह सीरीज़ श्रीकांत तिवारी के बारे में है जो एक फैमिली मैन होने के साथ-साथ एक स्पाई भी हैI सीरीज़ को एशियन अकैडमी क्रिएटिव अवार्ड में बेस्ट ड्रामा सीरीज़, बेस्ट एक्टर (मनोज बाजपेई), बेस्ट डायरेक्शन और बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले का अवार्ड मिलाI (image credit-Rotten Tomatoes)

पाताल लोक (Jio Cinemas)

अनुष्का शर्मा द्वारा प्रस्तुत, यह क्राइम थ्रिलर समाज के अंधेरे दायरे पर प्रकाश डालता है। सीरीज़ में दिखाए गए सामाजिक मुद्दों को देश के बाहर भी लोगों ने खूब सराहाI वैरायटी मैगजीन में इसे 2020 के बेस्ट इंटरनेशनल शोज़ में से एक होने पर सम्मानित कियाI (image credit- IMDb)