आप भी कर रहे इंटरव्यू की तैयारी ध्यान में रखे ये टिप्स

अक्सर ऐसा हो जाता है कि हम इंटरव्यू के लिए चले जाते हैं लेकिन कुछ छोटी-छोटी बातों करके हम इंटरव्यू में निकल नहीं पाते। इसलिए आज हम आपको ऐसी कुछ टिप्स बताएंगे जो आपकी इंटरव्यू के लिए बहुत जरूरी हो सकते हैं-(Image Credit:- 100women.ng)

समय पर पहुंचे

इंटरव्यू के समय हमेशा है आपको समय पर ही पहुंचना चाहिए या उससे भी 5-10 मिनट पहले ही पहुंचना पहुंच जाना चाहिए क्योंकि आप यह तो जानते होंगे जो हमारा पहला प्रभाव होता है वही आखिरी होता है तो देरी न करें।(Image Credit:- istock)

इंट्रोडक्शन तैयार करें

आपको अपनी इंट्रोडक्शन अच्छे से देनी चाहिए। इसके लिए आप तैयारी करें ताकि आप बिल्कुल भी अटके ना। कोई भी इंटरव्यू हो इंट्रोडक्शन तो उसका main पार्ट होता है।(Image Credit:- AIHR)

झूठ मत बोले

इंटरव्यू के दौरान कभी भी झूठ मत बोलिए चीजों को बढ़ा चढ़ा कर मत कहें जो भी हो उसको सच-सच बताएं क्योंकि अगर आप झूठ बोलेंगे इससे आगे जाकर आपको परेशानी हो सकती है।(Image Credit:- Experis Singapore)

रिज्यूम को जरूर साथ लेकर जाए

कई बार ऐसा होता है कैंडिडेट रिज्यूम को कम आंक लेते हैं लेकिन बिल्कुल भी ऐसा मत करें। इसको अच्छे से बनाएं और इसकी दो-चार कॉपी अपने साथ लेकर जाए।(Image Credit:-Freepik)

तैयारी करके जाए

कभी भी इंटरव्यू में बिना तैयारी के मत जाएं। हमेशा ही इंटरव्यू के लिए पहले से आप कुछ तैयारी करें जैसे कि इंटरव्यू किसके बारे में हो रहा है या क्या कौन-कौन से सवाल पूछे जा सकते हैं?(Image Credit:- Experis Singapore)

अच्छा व्यवहार करें

इंटरव्यू में अगर आपको किसी चीज में कोई समस्या आ रही है तो उसको आराम से सुलझाएं। कभी भी अपने व्यवहार या अपनी लिमिट को क्रॉस मत करें इसे आपका ही बुरा प्रभाव पड़ेगा।(Image Credit:- istock)