क्या आपका पार्टनर है इमोशनली अनउपस्थित?

हैप्पी और हैल्दी रिलेशनशिप के लिए दोनों पार्टनर्स की एक दूसरे के साथ इमोशनल अटैचमेंट ज़रूरी है। कई बार हमारे पार्टनर इमोशनली अनअवेलेबल हो जाते हैं और हमें पता भी नहीं चलता। आइए आज हम इमोशनली अनउपस्थित पार्टनर के लक्षणों के बारे में बात करते हैं। (Image Credit: Pinterest)

No Open Communication

अगर आपके पार्टनर इमोशनली अनअवेलेबल हैं तो वे आपके साथ डीप कंवर्सशन्स नहीं कर पाएंगे और ना ही आपके साथ अपने इमोशंस शेयर कर पाएंगे। जब आपको उनकी ज़रूरत होगी तब वे कहीं खो जाएंगे और आपके साथ वे सिर्फ अपनी ज़रूरतों के लिए ही बात करेंगे। (Image Credit: Pinterest)

They Avoid Commitment

इमोशनली अनउपस्थित पार्टनर ना तो किसी कमिटमेंट में आना चाहते हैं और ना ही सीरियस रिलेशनशिप में। जब उन्हें लगता है कि वे किसी के ज़्यादा नज़दीक जा रहे हैं या रिलेशन सीरियस हो रहा है तो वे रिश्ता खत्म भी कर सकते हैं। (Image Credit: Pinterest)

You Feel Insecure

आपके पार्टनर आपकी बात को सुनते हैं, लेकिन आपकी बात को समझने और उस पर प्रॉपर्ली रियेक्ट करने से चूक जाते हैं तो आप अपने रिश्ते को इनसिक्योर हो सकते हैं। आपको लगेगा कि आपके पार्टनर आपके लिए अवेलेबल नहीं हैं और वे आपको केयर नहीं करते। (Image Credit: Pinterest)

Low Romance

आपका पार्टनर रिलेशनशिप में इमोशनली अनअवेलेबल होगा तो आपके बीच रोमांस कम हो जाएगा। वे अपनी तरफ से रोमांस के लिए कुछ एफ्फोर्ट्स नहीं कर पाएंगे और आप भी कुछ समय के बाद थक जाएंगे क्योंकि वे आपको कोई अच्छा रिस्पांस नहीं दे पाएंगे। (Image Credit: Pinterest)

Fewer Efforts

अगर पार्टनर इमोशनली आपके साथ नहीं है तो वे आप होंगे जो डेट्स या मूवीज प्लान करेंगे, आपके पार्टनर अपने रिश्ते में कोई खास एफ्फोर्ट्स नहीं कर पाएंगे। अगर आप अपनी तरफ से कुछ एफ्फोर्ट्स करेंगे तो वे आपके लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। (Image Credit: Pinterest)