Advertisment

जानिए फीमेल मास्टरबेशन के यह 5 फायदे

author-image
Swati Bundela
New Update
जब भी कोई मास्टरबेशन पर बात करता है तो उसके दिमाग में सिर्फ किसी आदमी का ही चेहरा आता है पर हमारे लिए यह जानना जरूरी है कि मास्टरबेशन जितना आदमी के लिए जरूरी है उतना ही एक औरत के लिए भी जरूरी है। आइए जानते हैं फीमेल मास्टरबेशन के 5 फायदे

Advertisment

1. सेरविकल् इंफेक्शन से बचाये



मास्टरबेशन के दौरान जब फीमेल पार्ट को रब किया जाता है या सहलाया जाता है तो उस वजह से शरीर में एक प्रक्रिया होती है जिसे tenting कहा जाता है। इस प्रक्रिया में सर्विक्स की दीवारें ढीली होती हैं और खुल जाती हैं जिस कारण आप सर्विकल इंफेक्शन से बच सकते हैं।
Advertisment


2. स्ट्रेस कम करे



मास्टरबेशन करने से सबसे बड़ा फायदा है कि हमारा स्ट्रेस लेवल कम हो जाता है।
Advertisment
ऑर्गेज्म पाने पर हमारे शरीर में डोपमाइन, सेरोटोनिन, ऑक्सीटॉसिन, एंडोर्फिंस् जैसे हैप्पी हारमोंस रिलीज होते हैं जो हमारे मूड को अच्छा बना देते हैं और स्ट्रेस को कम कर देते हैं।

3. मेनोपॉज के बाद की सेक्स संबंधित परेशानियों का हल

Advertisment


मेनोपॉज के बाद सेक्सुअल लाइफ धीमी पड़ने का सबसे बड़ा कारण होता है कि वेजाइना की दीवारें सिकुड़ जाती है और इसलिए पेनिट्रेशन के वक्त दर्द होता है लेकिन अगर मेनोपॉज के बाद में मास्टरबेशन किया जाए तो वजाइना की दीवारें खुल सकती हैं और सेक्स के दौरान दर्द नहीं होगा।

4. सेक्स लाइफ को बेहतर बनाये

Advertisment


मास्टरबेशन करने से आपको यह पता चलता है कि आपको दरअसल क्या चाहिए। आपको आपके शरीर के बारे में व आपकी इच्छाओं के बारे में और भी ज्यादा पता चलता है जिससे आप अपने पार्टनर के साथ सेक्स वह आपकी इच्छा से जुड़ी बातों को खुलकर कर सकते हैं।

5. पीरियड के दौरान दर्द को कम करे

Advertisment


पीरियड के दौरान हमें दर्द इसलिए होता है क्योंकि हमारा यूटरिन कॉन्ट्रैक्ट होता है जिसके कारण हमारा पेट दर्द होता है लेकिन मास्टरबेशन के कारण यूटरिन कांट्रैक्शंस कम होते हैं जिससे हमारा पेट दर्द भी कम रहता है और शरीर में भी दर्द कम रहता है।



ये थे फीमेल मास्टरबेशन के ज़रूरी फायदे और आपको मास्टरबेशन करने में शर्म नहीं महसूस करनी चाहिए।
सेहत
Advertisment