Advertisment

जयपुर के ज़ू में शेर हुआ कोरोना पॉजिटिव - क्या अब जानवर भी नहीं सुरक्षित ?

author-image
Swati Bundela
New Update
शेर हुआ कोरोना पॉजिटिव  - कोरोना की दूसरी लहर ने इंडिया में कोहराम मचा रखा है। इंडिया के कोरोना के केसेस बढ़ते जा रहे हैं और हाँथ से निकलते दिख रहे हैं। ऐसे में अब शेरों की कोरोना पॉजिटिव होने की खबरे भी आने लगी हैं। हाल में की जयपुर के ज़ू में 13 जानवर का कोरोना टेस्ट किया गया और उस में से एक शेर जिसका नाम त्रिपुर है उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

Advertisment

क्या इस से पहले किसी जानवर को कोरोना हुआ है ?



एक हफ्ते पहले ही सभी जगह हैदराबाद ज़ू की न्यूज़ चर्चित थी। हैदराबाद ज़ू के एक साथ 8 शेर की रिपोर्ट कोरोना के लिए पॉजिटिव आयी थी। सभी जगह से अब जानवरों को भी कोरोना हो रहा है। ऐसे में जरुरी है कि हम अपने पेट को भी बचाकर रखें और सुरक्षित रहे। अभी तक ये बीमारी सिर्फ इंसानो तक ही सीमित थी लेकिन अब ये जानवरों के ऊपर भी अटैक कर रही है और ये बहुत चिंता वाली बात है।
Advertisment


इन जानवरों का कोरोना टेस्ट करता कौन है ?



इंडियन वेटेनरी रिसर्च इंस्टिट्यूट के ऑफिशल्स इन जानवरों के सैम्पल्स लेते हैं और इसके बाद रिपोर्ट्स आती है। पूरे सोशल मीडिया पर यही न्यूज़ अभी चर्चित है क्योंकि इतने दिन से आदमियों के केसेस सामने आये थे और अब जानवरों के केसेस लोगों के लिए बहुत नयी बात है। कुछ लोग ये खरबर सुबकर डरे हुए है तो कुछ को इन जानवरों की चिंता हो रही है।
Advertisment


एक्सपर्ट्स का कोरोना की तीसरी लहर को लेकर क्या कहना है ?



कोरोना की दूसरी लहर ने फ़िलहाल पूरे भारत देश में दहशत मचाकर रखी है। रोजाना हज़ारों लोग मर रहे हैं कभी ऑक्सीजन की कमी से तो कभी मेडिकल ट्रीटमेंट समय पर न मिलने पर। जैसे हर चीज़ की तीन स्टेज होती है उसी तरह कोरोना की अभी दूसरी चल रही है और साइंटिस्ट और सरकार तीसरी की चेतावनी दे रहे हैं।
Advertisment




सरकार ने कई साइंटिस्ट से सलाह मशोहरा किया और उसके बाद ये सामने आया है कि कोरोना की तीसरी लहर आना तय है और ये टाली नहीं जा सकती है। अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि ये आखिरी लहर कब और कैसे आएगी। ऐसे में शुरू से ही सावधानी बरतना जरुरी है।
Advertisment