Undergarments Tips:- Undergarments खरीदने से पहले जान ले ये बातें

अंडर्गार्मेंट्स पर हम कम ही बात करते है लेकिन ये बहुत ज़रूरी है। यह हमारी बॉडी को शेप देते है जिससे हमारा आत्म-विश्वास बड़ता है और पर्सनैलिटी भी बनती है। आज हम जानेंगे कि इन्हें ख़रीदने से पहले हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-(Image Credit:-Amazon)

Comfort is priority

Comfort: जब भी आप अंडर्गार्मेंट्स ख़रीदने जाएँ सबसे पहले अपना कम्फ़र्ट देखें। फ़ैब्रिक का चयन भी अपने कम्फ़र्ट के और स्किन हिसाब से करें। (Image Credit:-igta.net)

अलग अलग तरह के ख़रीदें

आज के फ़ैशन में आपको अपनी ड्रेस, टॉप के हिसाब से अंडर्गार्मेंट्स को पहनना पड़ता है। इसलिए कोशिश करें जब भी आप इन्हें ख़रीदे तो अलग-अलग स्टाइल के ख़रीदें। (Image Credit:-insider)

साइज़ और रंग का ध्यान रखें

औरतें अपनी साइज़ के हिसाब से अंडर्गार्मेंट्स नहीं ख़रीदती है लेकिन उन्हें बिल्कुल सही माप की ब्रा या पैंटी ख़रीदनी चाहिए। इससे आपके अंदर सेल्फ़ कॉन्फ़िडेन्स भी आता है और कम्फ़र्ट भी बना रहता है। (Image Credit:-istock).

Quality पर ध्यान दे

जब भी आपने अंडर्गार्मेंट्स ख़रीदने है तब क्वालिटी को कोम्प्रॉमायज़ मत करें। ख़रीदने से पहले फ़ैब्रिक, डिज़ाइन, बनावट, कम्फ़र्ट, durability सब कुछ देखें। (Image Credit:-The noun project)

Identify the purpose

आपने सुना ही होगा किसी भी काम उद्देश्य जरूर पता होना चाहिए। अगर आप इन्हें खरीद रहे तो इससे पहले इसका उद्देश्य पहचाने कि आप किस काम के अंडर्गार्मेंट्स को खरीद कर रहे है जैसे अपने पार्टनर के लिए खरीद रहे या अपने लिए अगर अपने लिए तो किस ड्रेस के लिए खरीद रहे है। यह सब चीज़ें ध्यान में रखें। (Image Credit:-Fruit of the loom)