Holi Special: होली खेलते समय रखें इन बातों का ध्यान

होली का त्यौहार पास आ रहा है, पूरे देश में होली बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। इस वर्ष होली हम सभी 24 और 25 मार्च को मनाने वाले हैं। लेकिन होली के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना भी बहुत ही आवश्यक है। आइये जानते हैं क्या हैं वो बातें-(Image Credit :Unsplash)

हर्बल कलर्स का करें इस्तेमाल

होली के दौरान हर्बल कलर्स का इस्तेमाल करें। इन हर्बल कलर्स या गुलाल को आप घर पर फूलों या अन्य घरेलू सामग्री से बना सकते हैं। ये कैमिकल रहित होते हैं इनसे एलर्जी भी नही होती है।(Image Credit :Unsplash)

कैमिकल युक्त कलर के इस्तेमाल से बचें

होली पर कैमिकल युक्त बाजार में उपलब्ध कलर्स से बचें क्योंकि ये कलर्स एलर्जी का कारण बन सकते हैं। कलर में मौजूद कैमिकल्स हेल्थ के लिए हानिकारक होते हैं। (Image Credit :Unsplash)

आँखों की सेफ्टी के लिए चस्मा लगायें

होली के दौरान अपनी आँखों का खास ख्याल रखें होली खेलते समय आप अपनी आँखों पर चस्मा जरुर पहनें इससे आपकी आँखें कलर में मौजूद एलर्जी से बची रहेंगी। (Image Credit :Unsplash)

ज्यादा पानी न करें बर्बाद

होली के दौरान पानी का इस्तेमाल होना आम है लेकिन ध्यान रखें कि जरूरत से ज्यादा पानी न बर्बाद करें। ऐसा करने से कई तरह की समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है। (Image Credit :Unsplash)

बलून या कलर एकदम से न फेंकें

होली खेलते समय लोग अचानक एक दूसरे पर कलर या पानी वाले बलून फेंक देते हैं। ऐसा करने से बचें क्योंकि ऐसा करने से अगले इंसान को हानि हो सकती है या पानी आँख, कान या नाक जैसी सेंसिटिव जगहों पर जा सकता है और समस्या पैसा कर सकता है। (Image Credit :Unsplash)

होली पर न करें भांग का सेवन

होली के दौरान कई जगहों पर लोग भांग का सेवन भी करते हैं। जो कि कई तरह से आपके लिए हानिकारक हो सकता है। इसलिए होली के दौरान आप भांग के सेवन से बचें। (Image Credit :Unsplash)

सड़कों पर ज्यादा ना निकलें

होली के दौरान ज्यादातर लोग सड़कों पर निकलते हैं। ऐसा करने से बचें क्योंकि ऐसे में दुर्घटना के चांसेज ज्यादा होते हैं। इसलिए होली को सेफ्ली खेलें और ज्यादा बाहर जाने से बचें।(Image Credit :Unsplash)

कलर लगाते समय रखें ध्यान

अगर आप किसी को कलर लगा रहे हैं तो ध्यान रखें कि आपके कलर से किसी को समस्या तो नही हो रही है अपने लोगों की बातों को सुने किसी भी तरह की जबरदस्ती से बचें और होली को मिलकर एन्जॉय करें। (Image Credit :Unsplash)