Advertisment

खांसी जुखाम से निजात पाने के लिए करें घर के यह 5 नुस्खे

author-image
Swati Bundela
New Update
खांसी जुखाम बदलते मौसम के साथ होने वाली आम समस्या हैं। ठंड, वायरल इंफेक्शन, साइनस इनफेक्शन और आदि के कारण हो सकती हैं। वहीं आप ऐसी छोटी-मोटी बीमारियों के लिए बार-बार डॉक्टर के पास जाने से अच्छा है कि घर के नुस्खों से इसका इलाज करें। ऐसी छोटी मोटी बीमारी घर के नुस्खे से आराम से ठीक हो सकती हैं। आइए जानते हैं खांसी जुखाम से निजात के लिए करें घर के 5 उपाय।
Advertisment


1. अदरक की चाय



Advertisment
अदरक की चाय सिर्फ स्वाद में ही अच्छी नहीं है बल्कि सर्दी, बुखार ठीक करने में भी मदद करती हैं। और सब उपायों में से अदरक की चाय पीने से खासी जुखाम में काफी जल्दी राहत मिलती है। आप अलग से अदरक वाली चाय बनाने के बजाय दूध वाली चाय में भी अदरक डालकर पी सकते हैं।

2. शहद नींबू और इलायची का मिश्रण

Advertisment


शहद, नींबू और इलायची का सिरप बना कर भी आप खांसी और जुखाम को ठीक कर सकते हैं। इसको बनाने के लिए आधा चम्मच शहद लेकर, उसमें एक चुटकी इलायची पाउडर और उसमें कुछ बूंद नींबू के रस डाल दीजिए। इस सिरप को दिन में दो बार पिएं।

3. गरम पानी

Advertisment


गर्म पानी पीने से खांसी और जुकाम से आराम मिल सकताा है। या गर्म पानी में चुटकी भर नमक डालकर गरारे करिए। इससे कफ में काफी राहत मिलेगी।

4. हल्दी वाला दूध

Advertisment


आपने यह देखा होगा कि जब भी कोई चोट लगती थी या कोई बीमारी होती थी तो अक्सर हल्दी वाला दूध पिलाया जाता है। हल्दी वाला दूध जुखाम में काफी लाभदायक होता है। हल्दी में एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो हमें कीटाणु से रक्षा करने में मदद करते हैं।‌ इससे सोने से पहले पिया जाएं तो जल्दी आराम मिलता है।

5. गेहूं का भूसा



आपने शायद यह नुस्खा पहली बार सुना होगा लेकिन यह काफी लाभदायक है। लॉन्ग, 10 ग्राम गेहूं का भूसा और थोड़ा सा नमक लेकर इसे पानी में डालकर उबाल कर काढ़ा बनाएं। इसका काढ़ा पीने से आपको जल्दी जुखाम खांसी से निजात मिलेगा।
सेहत खासी जुखाम
Advertisment