Baby Girl Names: जानें I अक्षर से 10 बच्चियों के बेहतरीन नाम

बेटियों को हमारे सामाज में लक्ष्मी का रूप माना जाता है I घर में बेटी आते ही सबसे पहले चर्चा शुरू होती है बेटी का नाम रखने पर. आज हम आपको I शब्द से शुरू होने वाले 10 नाम और उनका अर्थ बतायेंगे.(Image Credit: superbaby)

इहा

यह नाम बहुत अच्छा और सिंपल है। इस नाम का मतलब पृथ्वी हैं। इस नाम को आप अपनी बेबी गर्ल के लिए रख सकते है। (Image Credit: Freepik)

इक्षुरा

यह भी एक बहुत अद्भुत नाम है इस नाम का भी मतलब भी सुंदर है इसका मतलब एक सुगंधित घास है। आप इसका चयन कर सकते है। (Image Credit: bellybelly)

इहिना

बेटियां जब घर में पैदा होती है तब घर में उत्साह का माहौल बन जाता है। बस फिर इस नाम का मतलब भी उत्साह है। इसे आप बच्ची के लिए चुन सकते है। (Image Credit: istock)

इला

भारतीय संस्कृत से यह नाम जुड़ा है इस नाम का मतलब मनु की बेटी है। आप इस नाम को अपने बच्चे के लिए रख सकते है। यह बहुत ही अच्छा विकल्प है - (Image Credit: istock)

इराजा

यह एक बहुत ही अलग सा नाम है। इसका मतलब है पवन देवता की बेटी। आपकी बेटी इस नाम को पाकर बहुत अद्भुत महसूस करेगी। (Image Credit: Mom Junction)

ईशानिका

भारतीय संस्कृति में आठ दिशाओं का जिक्र होता है। Ishanika का मतलब होता है जो उत्तर पूर्व दिशा से संबंधित हों। यह नाम आपकी बेटी पर बहुत प्यारा लगेगा।(Image Credit: mom junction)

ईशानवी

हमारे सामाज में बेटी को देवी के समान माना जाता है. Ishanvi का मतलब होता है देवी सरस्वती। आपकी बेटी पर यह नाम बहुत सूट करेगा। (Image Credit: TOI)

इंद्रावती

नदी को हमारा सामाज में बहुत इज्जत दी जाता है। इंद्रावती का मतलब होता है नदी। आपकी बेटी को इंद्रावती नाम से बहुत खुशी होगी। (Image Credit: pxfuel)

इंदिरा

इंदिरा लक्ष्मी जी का नाम है। घर में आई लक्ष्मी को इंदिरा का नाम बहुत अच्छा लगेगा।माँ बाप इस नाम को चयन कर सकते है। (Image Credit: pxfuel)

इनाया

इनाया का मतलब होता है सहानुभूति। आपकी बेटी के लिए इनाया एक परफेक्ट नाम है। जल्दी से आप इसे बच्ची के लिए रख दीजिए। (Image Credit: pexals)