जानें C अक्षर से शुरू होने वाले बच्चियों के 10 नाम

बच्चे का नाम रखना माँ-बाप के लिए सबसे महत्वपूर्ण पल होता है। वे चाहते हैं हम अपने बच्चे का नाम ऐसा रखें कि जिसका कोई मतलब हो और सुनने में भी अच्छा लगे। आज हम आपके लिए ऐसे यूनीक नाम लाए हैं जो आप अपनी बेबी गर्ल के लिए रख सकते हैं। (Image Credit:- TOI)

Canaka

सी अक्षर वाले बच्चों के लिए यह नाम बहुत अच्छा है। इसका मतलब सोना है। यह नाम आप अपनी सोने जैसी बेबी गर्ल के चुन सकते हैं।(Image Credit: Baby chick)

Cauvery

कावेरी नाम बहुत ही शीतल नाम है। यह नाम एक नदी के ऊपर है। कहते हैं नदियाँ बहती ही अच्छी लगती हैं और ज़िंदगी चलती। (Image Credit: unsplash)

Chavvi

छवि नाम बहुत प्यारा है। इसका मतलब परछाई है। क्या पता आपकी बेबी गर्ल आपकी परछाई ही निकले। (Image Credit: MOM Junction)

Cheru

यह नाम भी अच्छा विकल्प है। इसका मतलब छोटा है। आप अपनी छोटी और प्यारी नन्ही परी के लिए यह नाम चुन सकते हैं। (Image Credit: TOI)

Chiti

यह नाम अपने मतलब जितना प्यारा है इसका मतलब प्यार है। आप प्यारी सी बच्ची के लिए यह नाम रख सकते हैं। यह नाम बोलने भी बहुत कैची है। (Image Credit: pxfuel)

Chandalini

इस नाम का मतलब शानदार, यशस्वी और महान है। यह आपकी बच्ची के लिए एक परफेक्ट नाम हो सकता है।इसका प्रभाव भी दूसरों पर पड़ेगा। (Image Credit:- TOI)

Canisa

इस नाम का मतलब बहुत प्यारा है। आप सब की लाड़ली औत दुलारी बेटी के लिए यह नाम रख सकते हैं। (Image Credit:- TOI)

Calina

यह नाम भी आपके बेबी के लिए अच्छा हो सकता है। इसका मतलब स्वर्ग होता है और बेटियाँ तो होती ऐसी जो घर को स्वर्ग को बना देती है। (Image Credit:-unsplash)

Cherika

इस नाम का मतलब आकर्षक होता है। इसके साथ ही इसका मतलब चाँद भी होता है तो देर किस बात की चाँद जैसी बच्ची के लिए आप यह नाम ज़रूर रखें। (Image Credit: unsplash)

Chansya

इस नाम का मतलब ख़ुशी है। यह नाम भी परफेक्ट हो सकता है क्यूँकि बेटियाँ तो ख़ुशियाँ ही लाती है। इनके आने से घर आबाद हो जाते हैं।(Image Credit:-unsplash)