बड़ती हुई उम्र में महिलाओं को किन बातों को सुनना पड़ता है?

बढ़ती हुई उम्र में महिलाओं को बहुत सारी बातों का सामना करना पड़ता है। लोग उनकी चॉइस पर भी सवाल उठाने लग जाते हैं। आईए जानते हैं इसके बारे में-

अब तुम सुन्दर नहीं रहीं

समाज के बने हुए ब्यूटी स्टैंडर्ड के अनुसार अगर महिला की उम्र बढ़ रही है तो आप उसकी सुंदरता कम होती जा रही है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है।

घर पर रहना चाहिए

उम्र का घर पर रहने से कोई लेना-देना नहीं है। यह आपकी चॉइस है कि आपको अपनी लाइफ को कैसे व्यतीत करना है। दूसरा आपके लिए कुछ भी डिफाइन नहीं कर सकता है।

उम्र के हिसाब से सब कुछ करना चाहिए

आप अपनी लाइफ को किसी भी उम्र में खुलकर जी सकते हैं। ऐसा नहीं है कि सिर्फ जवानी के दिनों में ही आप इंजॉय कर सकते हैं।

पूजा-पाठ करों

पूजा पाठ किसी की पर्सनल चॉइस है। इसका उम्र के साथ कोई लेना-देना नहीं है और यह किसी का पर्सनल बिलीव है। इस पर कमेंट करने का हक आपको नहीं है।

अब तुम एक्सरसाइज नहीं कर सकती

से जुड़ी एक मिथ यह भी है कि बढ़ती हुई उम्र में आपको यह नहीं करनी चाहिए लेकिन फिजिकल फिटनेस हर उम्र में जरूरी है।

तुम्हें अब ऐसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए

कपड़ों का उम्र के साथ कोई लेना देना नहीं है। आप अपनी मर्जी के हिसाब से कोई भी कपड़े किसी भी उम्र में पहन सकते हैं।

तुम अब परिवार के लिए बोझ हो

कोई भी व्यक्ति परिवार के लिए बोझ नहीं होता है। जब उनका समय था तो उन्होंने आपने अपने परिवार के लिए बहुत किया है। अब बच्चों की जिम्मेदारी है कि वह आपका ध्यान रखें।