जानें कैसे Casual Sex हो सकता है आपके लिए नुकसानदायक

आज के जमाने में बिना किसी भावनाओं एवं अटैचमेंट के कैजुअल सेक्स काफी आम बात हो चुका है लेकिन क्या आपने कभी भी इसके बाद की चिंता की है कि किस तरह से यह हमारे मस्तिष्क और भावनाओं पर जोर दे सकता है? (image credit- Love Panky)

इमोशनल कनेक्शन

कैजुअल सेक्स के परिणाम स्वरुप आपके शरीर में ऑक्सीटोसिन रिलीज़ होता है जो आपको अपने सेक्स पार्टनर के साथ इमोशंस के तौर पर जुड़ने में मजबूर करता है जो कि कैजुअल सेक्स के बिल्कुल विपरीत हैI (image credit- Photo image)

अटैचमेंट का बढ़ना

कभी कभार पसंद आने से या इमोशनली जुड़ने से आप एक ही पार्टनर के साथ कैजुअल सेक्स दोहराते हैं जिससे कि भावनाओं के स्तर पर आपका उस इंसान के साथ लगाव बढ़ता रहता है और आप उनके तरफ खिंचे चले जाते हैंI (image credit- Photo image)

सूनापन का फैलना

अपने कैजुअल सेक्स पार्टनर्स के साथ लगाव के कारण हो सकता है कि आप अपने अंदर एक किस्म का सूनापन महसूस करने लगें क्योंकि आपका सेक्सुअल रिलेशनशिप पूरी तरह फिजिकल है और आपको पता है कि एक वक्त के बाद यह आपकी जिंदगी में नहीं होंगेI (image credit- Photo image)

भावनाओं को आघात

हमारे लिए इंटिमेसी जैसे विश्वास एवं सहानुभूति का बहुत महत्व है जो हम हमारे पार्टनर से एक्सपेक्ट करते हैं लेकिन कैजुअल सेक्स में जब हमें वह ना मिलें तो हमारे अंदर की इंटिमेसी की भावना को गहरी चोट पहुंचती हैI (image credit- Vecteezy)

बढ़ती हुई नेगेटिविटी

जब हमें इस बात का एहसास होता है कि जिस चीज से हमें खुशी मिल रही हो वह सच है ही नहीं क्योंकि उसमें विश्वास एवं सहानुभूति जैसे भावनाओं की कमी है तो हमारे अंदर खुद के प्रति नेगेटिविटी पनपती है और हमें एंजायटी या फिर डिप्रेशन का सामना करना पड़ता हैI (Image Credit - Shutterstock)

आत्मविश्वास का घटना

जब हमारे अंदर खुद को लेकर एक नेगेटिव इमेज पैदा होती है और हम अपने गलत फैसलों के लिए खुद को कोसते रहते हैं तो हमारा आत्मविश्वास घटता चला जाता है और हम अंदर से टूट जाते हैंI (image credit- Verywell Mind)

हो सके तो इससे परहेज करें

हार्मोंस और एक अच्छा अनुभव के कारण हम अक्सर हीट ऑफ द मोमेंट कैजुअल सेक्स में खुद को शामिल कर लेते हैं बाद की परवाह न करें लेकिन इससे हमारे इमोशंस को ठेस पहुंचती है और लंबे समय तक हमें ट्रस्ट इश्यूज भी होने लगते हैंI (image credit- Photo image)