Bollywood: जानिए बॉलीवुड की सबसे आमिर अभिनेत्रियों की नेट वर्थ

हमारी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्रियां अभिनय के साथ-साथ प्रोडक्शन और बिजनेस का भी ज्ञान रखती हैं और उनके मल्टीटास्किंग के कारण ही उन्होंने अपने लिए एक सशक्त जगह बनाई हैI आइये जानते हैं बॉलीवुड अभिनेत्रियों की नेट वर्थ के बारे में- (image credit- File Image)

ऐश्वर्या राय बच्चन

ज़ी बिजनेस के अनुसार ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की सबसे अमीर अभिनेत्री हैं 1994 में मिस वर्ल्ड की विजेता बनने से लेकर बॉलीवुड की सफल अभिनेत्री बनने तक ऐश्वर्या का सफर काफी प्रेरणादायक रहाI उनका नेट वर्थ है लगभग 828 करोड़ रुपएI (image credit- File Image)

प्रियंका चोपड़ा जोनस

18 साल में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने से लेकर बॉलीवुड में ने न सिर्फ अपनी अलग जगह बनाई बल्कि हॉलीवुड में भी एक अलग मुकाम हासिल किया और अपना खुद का ब्रांड स्थापित कियाI प्रियंका का नेट वर्थ करीबन 580 करोड़ हैI (image credit- File Image)

आलिया भट्ट

2012 में करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' से डेब्यू करने वाली आलिया ने आज 'गंगूबाई' में अपने परफॉर्मेंस से नेशनल अवार्ड जीता सिर्फ यही नहीं उनका अपना बिजनेस भी हैI आलिया का नेट वर्थ 557 करोड़ हैI (image credit- File Image)

करीना कपूर खान

कपूर परिवार की बेटी करीना ने रिफ्यूजी से अपनी अभिनय की सफर की शुरुआत की उसके बाद ओमकारा और 3 ईडियट्स जैसे प्रचलित फिल्मों में भी काम कियाI 2012 में उनकी शादी सैफ अली खान से हुई करीना कपूर 440 करोड़ नेट वर्थ की मालकिन हैंI (image credit- File Image)

दीपिका पादुकोण

'ओम शांति ओम' से डेब्यू करने वाली दीपिका ने बॉलीवुड में एक लंबा सफर तय किया और आज वह बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैंI सिर्फ यही नहीं वह कई फॉरेन ब्रांड की फेस भी हैंI दीपिका पादुकोण का है नेट वर्थ 314 करोड़I(image credit- File Image)

अनुष्का शर्मा

रब ने बना दी जोड़ी जैसे ब्लॉकबस्टर फिल्म से डेब्यू करने वाली अनुष्का ने पीके, सुल्तान जैसी लोकप्रिय फिल्में कीI उनकी अपनी एक प्रोडक्शन हाउस भी है और वह एक बेबी फूड ब्रांड की मालकिन भी हैं उनका नेट वर्थ है 255 करोड़I(image credit- File Image)