Monsoon: जानिए इस बारिश के सीज़न में आपको क्या पहनना चाहिए

इस बारिश के मौसम में हम जब चाहे पानी एवं कीचड़ के कारण अपने मनपसंद कपड़े पहनकर बाहर नहीं जा सकते क्योंकि कपड़े गंदे होने की संभावना रहती हैI ऐसे में कोशिश करें कि ऐसे कपड़े पहने जिससे कि कीचड़ के दाग आपके कपड़ों को ज्यादा हानि न पहुंचा सकेI (image credit: Beauty-oneHOWTO)

हल्के टॉप

भारी मटेरियल के टॉप के कारण बारिश में आपको चलने फिरने में मुश्किल हो सकती है इसलिए कोशिश करें कि हल्का कॉटन का टीशर्ट या फिर कुर्ती पहनेI (image credit- Etsy)

शॉर्ट ड्रेस

यदि आप ऑफिस के काम से या फिर किसी पार्टी में जा रहे हो तो ट्राउजर्स पहनने से वह गीले और गंदे हो जाएंगे और ऐसे में टाइट पेंट पहनने से परहेज करेI इसकी जगह आप कोई अच्छा सा हल्का ड्रेस या फिर उसके ऊपर से वाटर प्रूफ जैकेट भी पहन सकती हैI (image credit- Ratan Jaipur)

वॉटरप्रूफ रेनकोट या रेन पोंचो

यदि तेज बारिश हो रही हो तो सिर्फ छाता आपको नहीं बचा सकता हैI तो कोशिश करें कि उस वक्त के लिए आप अपने कपड़ों को एक अच्छे से रेनकोट पहनकर सुरक्षित रखे ताकि आप और आपके कपड़े दोनों भीगने से बच जाए और यह भी देखें कि आपका रेनकोट हल्का होI (image credit- Stylecraze)

एड़ी से ऊपर वाले हाई एंकल शूज

ज़्यादा बारिश में पानी के जमने की और उनमें गंदगी एवं कीटाणु के पनपने की संभावना रहती हैI ऐसे में पैरों को पूरी तरह से ढकनेवाले जूते पहने और देखे कि वह आपकी एड़ी से ऊपर तक जाए ताकि आप जब कदम रखे तो कीचड़ के छींटे आपके कपड़ो तक न पहुंचेI (image credit- Her Zindagi)

श्रग्स

यदि आपने कोई सफेद कपड़ा पहना हो और बारिश गिरने लगे तो अपने साथ कोई श्रग या फिर जैकेट कैरी करे इससे आपके पहने हुए कपड़े गंदे होने से बच जाएंगेI आजकल किमोनो या कप्तान श्रग्स काफ़ी चर्चा में हैI(image credit- Ajio.com)