Monsoon: जानिए इस बारिश के सीज़न में आपको क्या पहनना चाहिए
इस बारिश के मौसम में हम जब चाहे पानी एवं कीचड़ के कारण अपने मनपसंद कपड़े पहनकर बाहर नहीं जा सकते क्योंकि कपड़े गंदे होने की संभावना रहती हैI ऐसे में कोशिश करें कि ऐसे कपड़े पहने जिससे कि कीचड़ के दाग आपके कपड़ों को ज्यादा हानि न पहुंचा सकेI (image credit: Beauty-oneHOWTO)