महाभारत की Roopa Ganguly के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी जानते है 10 बातें

बंगाल की उभरती हुई सितारा जिसने बीआर चोपड़ा के महाभारत में द्रोपदी की भूमिका निभाकर पूरे देश के दिल में बस गई वह है रूपा गांगुलीI आज उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर जानते हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ खास बातें- (image credit- Pinterest)

उनका परिवार

रूपा गांगुली का जन्म 25 नवंबर 1963 को कोलकाता के जॉइंट फैमिली में हुआ थाI उनके पिता का नाम है समरेंद्र लाल गांगुली ऑन उनकी माता का नाम है जूथीका गांगुलीI रूपा जी की परवरिश कोलकाता में ही हुईI (image credit- Pinterest)

उनका एजुकेशन

रूपा जी ने अपनी स्कूलिंग बेलतोला गर्ल्स हाई स्कूल से पूरी कीI उसके बाद उन्होंने अपनी हायर सेकेंडरी की पढ़ाई जोधपुर गर्ल्स हाई स्कूल से की और अपने ग्रेजुएशन जोगमाया देवी कॉलेज से पूरी कीI (image credit- Pinterest)

अभिनय की तरफ कदम

रूपा जी का अभिनय के प्रति कोई भी इरादा न था, एक शादी में उनकी मुलाकात बंगाली डायरेक्टर विजय चटर्जी से होती है और उन्हें हिंदी शॉर्ट फिल्म निरुपमा के लिए कास्ट किया जाता हैI उसके बाद उन्हें सौमित्र चटर्जी की फिल्म स्त्री का पत्र में भी देखा गयाI (image credit- Cinestaan)

टीवी में पहला ब्रेक

इसके बाद रूपा जी को बंगाली टीवी सीरीज़ 'मुक्तिबंधन' के लिए चुना जाता है जहां उनकी अभी नहीं की खूब प्रशंसा की गई इसके अलावा उन्होंने 'कस्तूरी' एवं 'अगले जनम मोहे बेटियां ही की जो' जैसे धारावाहिकों में भी काम किया हैI (image credit- Pinterest)

द्रोपदी से प्रसिद्धि

बंगाली फिल्मों में लोकप्रियता प्राप्त कर चुकी रूप जी को बीआर चोपड़ा ने अपने सीरियल 'महाभारत' में द्रौपदी के किरदार के लिए चुनाI इस सीरियल और अपने अभिनय के कारण रूपा जी को पूरे देश में ख्याति प्राप्त हुईI (image credit- Pinterest)

हिंदी फिल्मों में काम

रूपा जी ने हिंदी फिल्मों में 1989 को मृणाल सेन के फिल्म 'एक दिन अचानक' मैं शबाना आज़मी की बहन सीमा के किरदार के माध्यम से अपना डेब्यू कियाI इसके बाद उन्होंने 'कमला की मौत', 'सौगंध' एवं 'बर्फी' जैसे फिल्मों में भी अभिनय कियाI (image credit- IMDb)

क्रिएटिव फिल्मों में काम

रूपा जी वह अभिनेत्री हैं जिन्होंने हिंदी एवं बंगाली टेलीविजन एवं फिल्मों में काम किया है साथ ही में उन्होंने अंजन दत्त की इंग्लिश फिल्म 'बो बेरेक्स' एवं 'चौराहे' में काम किया साथ ही इटालियन भाषा फिल्म वृंदावन फिल्म स्टूडियो में भी शामिल थीI (image credit- Filmzack)

उनकी उपलब्धियां

रूपा जी को ओबोशेषे फिल्म के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल का नेशनल अवार्ड प्राप्त हैI इसके अलावा 'अंतरमहल' के लिए ओशियन सिनेफैन फेस्टिवल अवार्ड भी मिला हैI 'क्रांतिकाल' के लिए उन्हें ढाका इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड भी दिया गया हैI (image credit- This Day)

राजनीतिक जीवन

2015 में रूपा जी बीजेपी पार्टी से जुड़ी थी जहां वह राज्यसभा की पूर्व सदस्य रह चुकी हैI इसके अलावा पश्चिम बंगाल में वह बीजेपी महिला मोर्चा की प्रेसिडेंट भी रह चुकी हैI (image credit- Wikipedia)