जानिए Pushpa Impossible की Karuna Pandey की कुछ अनकही बातें

सब टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक 'पुष्पा इंपॉसिबल' की अभिनेत्री करुणा पांडे इससे पहले भी हिट कई शोस में काम कर चुकी हैI लेकिन यह पुष्पा ही थी जिसके सहारे उन्होंने देश की सभी जनता के दिलों में अपने लिए जगह बनाईl

उनका परिवार

करुणा जी का जन्म 5 सितंबर 1980 को उत्तराखंड के देहरादून में हुआI करुणा के पिता पेशे से एक आर्मी ऑफिसर थे जिस कारण उनके परिवार को हमेशा ही स्थान बदलने पड़ते थेI जिसकी बदौलत वह कम उम्र में ही पूरा देश घूम चुकी हैI (Image credit- The Times Of India)

उनकी शिक्षा

करुणा जी ने अपनी स्कूलिंग केंद्रीय विद्यालय से की है जिसके बाद उन्होंने अंग्रेजी में अपनी बैचलर्स डिग्री हासिल कीI लेकिन केवल इतना ही नहीं दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से उन्होंने एक्टिंग की ट्रेनिंग ली हैI (image credit- Celtalks)

टीवी की जगत में शुरुआत

करुणा जी टीवी की दुनिया शुरुआत 2005 में राजश्री प्रोडक्शंस के शो 'वह रहने वाली महलों की' में मधु का किरदार निभाने का मौका मिलाI इसके बाद उन्हें इस प्रोडक्शन हाउस के 6 और धारावाहिकों में काम करने का मौका मिलाजैसे कि 'यहां में घर-घर खेलीI' (image credit- India Forums)

बॉलीवुड में पहला कदम

करुणा जी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैI उन्होंने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म 'द बाईपास' (2003) में ही इरफान खान के साथ अपना डेब्यु कियाI इसके बाद 'प्रेम रतन धन पायो', 'बॉम्बे डायरीज़' जैसे फिल्मों में भी वह काम कर चुकी हैI (image credit- Bollywood Hungama)

टीवी में पापुलैरिटी

हालांकि करुणा जी कई शोस में काम कर चुकी थी लेकिन उनकी प्रभावशाली एक्टिंग का सबूत हमें कलर्स टीवी के शो 'देवांशी' में देखने को मिला जहां उन्होंने मां कुसुम सुंदरी के रूप में एक नेगेटिव किरदार निभायाI लोगों ने उनके अभिनय नहीं की खूब प्रशंसा कीI (image credit- Colors Tv)

दूसरे कलाओं में कुशलता

केवल एक्टिंग ही नहीं बल्कि डांसिंग में भी करुणा जी का कोई जवाब नहींI करुणा जी को बचपन से कथक की ट्रेनिंग दी गई है इसके अलावा वह एक लेखिका भी हैI अपने खाली वक्त में वह शायरी एवं लिरिक्स लिखते रहती हैI (image credit- Diggywrites)

उनकी लव लाइफ

2014 में करुणा जी ने अपने बॉयफ्रेंड एक्टर एवं डायरेक्टर रूतविज आहूजा से शादी रचाईI इन दोनों की प्यार भरी केमिस्ट्री हमें इनके सोशल मीडिया पर कई बार देखने को मिली हैI (image credit- Shobdochari)

पुष्पा इंपॉसिबल से कामयाबी

यूं तो करुणा जी ने अभिनय जगत में कई तरह के किरदार निभाए लेकिन यह सब टीवी के शो 'पुष्पा इंपॉसिबल' ही था जिसमें हमें करुणा जी की वर्सेटाइल एक्टिंग की झलक देखने को मिलीI उनका किरदार पुष्पा सभी महिलाओं के लिए नारी सशक्तिकरण का उत्तम संदेश हैI (image credit- Airtel XStream)

झलक दिखला जा

केवल एक्टिंग ही नहीं अब जनता उनकी नृत्य कला से भी अवगत होने वाली है क्योंकि सोनी टीवी की नई रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में 11 नवंबर से हम करुणा जी को अपने खूबसूरत नृत्य से सब का दिल जितते हुए देखने वाले हैI (image credit- India Today)