Itching In Vagina: वजाइना में खुजली होने के कई कारण

वजाइना आपके शरीर का सबसे सेंसिटिव पार्ट है। जिसके कारण फंगस और बैक्टीरिया आसानी से वजाइना पर असर डालती हैं। जिसके कारण जलन, खुजली, गीलेपन जैसी समस्या हो जाती हैं। जिसे नजरअंदाज करना बहुत खतरनाक हो सकता है।आए जाने इस ब्लॉग में की वजाइना में किन कारणों से खुजली होती हैं।(image credit :dr.deepa)

खुजली होने का कारण यीस्ट इनफेक्शन भी हो सकता हैं

यीस्ट इनफेक्शन वजाइना में यीस्ट की ओवरग्रोथ के वजह से होता हैं। यीस्ट इनफेक्शन के कारण जलन, खुजली और मोटे सफेद डिस्चॉर्ज की समस्या होती है।(image credit: The health site.com)

बैक्टीरियल वेजिनोसिस के कारण हो सकते हैं वजाइना में खुजली

बैक्टीरियल वेजिनोसिस वजाइना में बैक्टीरिया के बढ़ने की वजह से होता है। बैक्टीरियल वेजिनोसिस जैसी समस्या से झुंज रही महिलाओं में वैजाइनल स्मैल अजीब होती है, और नार्मली होने वाले डिस्चॉर्ज की स्मैल भी अलग हो जाती है।और इसका रंग भूरा हो जाता है।(image credit : the hindu)

सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन भी बन सकता हैं वजाइना में खुजली का खतरा

कुछ सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन (STI) जैसे- क्लैमाइडिया, गोनोरिया और ट्राइकोमोनिएसिस वजाइना में खुजली और डिस्चार्ज का वजह बन सकती हैं। (image credit :wikipedia)

एलर्जी या जलन के वजह से भी होते हैं वजाइना में खुजली

कुछ महिलाओं को हार्मफुल प्रोडक्ट की वजह से वजाइना में एलर्जी हो जाती है। जिसकी वजह से खुजली और जलन की समस्या बढ़ जाती हैं। इन हार्मफुल प्रोडक्ट्स में स्परमिसिडिस, सेंटेंड टैम्पोन, डूशेज आदि पाया जाते हैं, जो हमारे वजाइना के खरतनाक हो सकते हैं। (image credit :myubchar)

मेनोपॉज के कारण भी हो जाते हैं वजाइना में खुजली

मेनोपॉज के दौरान एस्ट्रोजेन का लेवल कम हो जाता है। जिसके कारण वजाइना में टीशूज़ पतले और सूखे हो जाते हैं, जिससे खुजली और जलन जैसी समस्या हो सकती है।(image credit : everyday health)