Advertisment

Lockdown rules स्टेट्स में जून से लॉकडाउन रुल्स से राहत मिलेगी

author-image
Swati Bundela
New Update
Lockdown rules- कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे भारत में बहुत उफान मचाया है इतना ही नहीं इसके कारण लाखों लोग अपनी जान गवा चुके हैं। लेकिन अब फाइनली ऐसा सामने आ रहा है है कि कोरोना के मामले धीरे धीरे कम हो रहे हैं। कोरोना जल्द ही हम सब की ज़िन्दगी से दूर होगा और सब कुछ पहले जैसा नार्मल हो पायेगा।

Advertisment

उत्तरप्रदेश



उत्तरप्रदेश में पूरा एक महीना हो चूका है जबसे लॉकडाउन लगा है लेकिन अब ऐसा हो सकता है कि योगी आदित्यनाथ जल्द ही सभी जगह राहत देंगे और शहर खुलना चालू होंगे।
Advertisment




सभी स्टेट्स का कहना है कि कोरोना अब थोड़ा कन्ट्रोल में है और अब इकनोमिक एक्टिविटी चालू की जा सकती है। दिल्ली के अरविन्द केजरीवाल का भी कहना है कि पूरा एक महीना से भी ऊपर हो चुका है जबसे दिल्ली में लॉकडाउन है। अब धीरे धीरे चीज़ों को खोलना चालू किया जायेगा। सभी दिल्ली के लोगों ने लॉकडाउन के रूल्स अच्छे से माने हैं।

Advertisment

महाराष्ट्र



महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार ने पूरे 15 दिन के लिए लॉकडाउन लगा दिया था। हेल्थ मिनिस्टर राजेश टोपे का कहना है कि जून 1 को नए रुल्स लागू किये जायेंगे। लेकिन जिन स्टेट्स में अभी तक केसेस ज्यादा हैं वहां लॉकडाउन रहेगा।

Advertisment

राजस्थान



राजस्थान की सरकार ने लॉक डाउन को 8 जून तक के लिए बड़ा दिया है। अशोक गेहलोत के कहना है कि सरकार जून से कुछ चीज़ें खुलना अल्लॉव कर सकते हैं।
Advertisment


तमिलनाडु



तमिलनाडु में लॉकडाउन एक और हफ्ते के लिए बड़ा दिया गया है जो कि अब 7 जून तक रहेगा। चीफ मिनिस्टर एमके स्टालिन का कहना है कि ये लोगों की भलाई के लिए किया जा रहा है और लोग कोपरेट करें।
Advertisment


वेस्ट बंगाल



वेस्ट बंगाल में ममता बनर्जी ने 15 जून तक के लिए लॉकडाउन बड़ा दिया है क्योंकि बंगाल में सबसे ज्यादा मामले मई के 15 दिनों में ही देखे गए हैं।
न्यूज़
Advertisment