यह Diwali खूबसूरत बनाए इन आसान से Rangoli Patterns के साथ

दिवाली में रंगोली एक बहुत ही अहम हिस्सा होता है लेकिन कभी कबार समय की कमी या फिर कम अनुभव के कारण रंगोली बनाने में दिक्कत हो जाती है परंतु इन रंगोली आइडिस के साथ आप आसानी से एवं जल्दी से सुंदर रंगोली बना पाएंगेI (image credit- Pinterest)

फूल रंगोली

एक गोल आकार बनाए, बहुत से फूलों की पंखुड़ियों के साथ उन सर्कल्स को भर दे और एक आकर्षित एवं ट्रेडिशनल डिजाइन बनाने के लिए केंद्र अर्थात सेंटर में एक कंट्रास्टिंग रंग के साथ उसे जगह को भर दे। इससे कुछ ही मिनट में आपकी रंगोली तैयार हो जाएगीI (image credit- Pinterest)

दिया रंगोली

छोटे दीयों को गोलाकार पैटर्न में सजाए, एक शांत एवं मनमोहक माहौल के लिए उन्हें जलाएं और दीयों के चारों ओर रंगीन फूलों की पंखुड़ियां जोड़कर लुक को पूरा करे। दिया जलाते वक्त आग को लेकर सावधानी परखेI (image credit- Pinterest)

स्पाइरल रंगोली

केंद्र में एक बिंदु से शुरू करे, विभिन्न रंगों का उपयोग करके इसके चारों ओर एक खूबसूरत स्पाइरल पैटर्न बनाए और इसके द्वारा बनाए गए सुंदर डिजाइन का आनंद ले। आप बड़े आसानी से मॉस्किटो कॉइल के सहारे इन स्पाइरल डिजाइंस को बना सकते हैI (image credit- Pinterest)

मोर रंगोली

इंटरनेट से या कहीं से भी मोर की तस्वीर के साथ एक मोर की रूपरेखा बनाए, उसके पंखों को भरने के लिए डी प रंगों की का उपयोग करे जैसे कि मोर के पंखों के रंग होते है और थोड़ी कलाकारी के लिए एक सर्कुलर या फिर फ्लोरल बॉर्डर जोड़ें। (image credit- Pinterest)

गणेश रंगोली

ध्यान देते हुए भगवान गणेश की एक सुंदर आउटलाइन बनाए, उनकी पोशाक और बाकी साधनों के लिए आकर्षक रंगों के मिश्रण का इस्तेमाल करे और आसपास को फूलों की पंखुड़ियों या चावल के दानों से सजाए। (image credit- Pinterest)

डॉट रंगोली

अपने पसंदीदा ज्योमैट्रिक आकार में बिंदुओं का एक ग्रिड बनाकर शुरुआत करे, चौकोर, फूल, या कोई भी डिज़ाइन जैसे पैटर्न बनाने के लिए बिंदुओं को अपनी सोच से जोड़े और उन्हें एक खूबसूरत रूप देने के लिए विभिन्न प्रकार के रंगों के साथ निखारे। (image credit- Pinterest)