Parenting: घर के वातावरण को बच्चों के पढ़ाई के लिए उपयुक्त कैसे बनाए?

बच्चे की पढ़ाई को लेकर हर माता-पिता चिंतित रहते हैं कि उनका बच्चा ठीक से पढ़ पा रहा है कि नहींI ऐसे में यह उनकी जिम्मेदारी भी है कि वह देखे कि उनके बच्चे को घर में एक उपयुक्त एवं स्वस्थ पढ़ने के लिए वातावरण मिलेI (image credit- ITC Study From Home)

अलग से स्टडी स्पेस

पर्याप्त रोशनी और आरामदायक बैठने की व्यवस्था के साथ एक अलग से शांति से बैठने के लिए स्टडी स्पेस का डिज़ाइन करेI यह सुनिश्चित करते हुए कि इससे आपके बच्चे का ध्यान दूसरी चीजों में न जाए और यह बैठकर वह सुकून से पूरा मन लगाकर पढ़ाई कर सकेI (image credit- Pinterest)

ऑर्गेनाइज किया हुआ रूटीन

बच्चों के लिए एक डेली रूटीन अवश्य बनाए जिसमें पढ़ने का समय र ब्रेक शामिल हो, जिससे पढ़ाई और खेल के समय के बीच स्पष्ट रूप से अंतर बना रहे और आपका बच्चा समय के साथ सभी काम कर सके चाहे वह पढ़ाई में मन लगाना हो या फिर पूरे दिलों जान से खेलकूद करनाI (image credit- Pinterest)

लर्निंग टूल्स

अपने बच्चे की सीखने की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए स्टडी स्पेस को आवश्यक रूप से फायदेमंद बनाएI उसे शिक्षा से जुड़ी चीजों के साथ सजाए ताकि ज़रूरत पड़ने पर आपके बच्चे के सामने वह सभी आवश्यक स सामान हो जो उसके पढ़ाई से संबंधित है और उसके काम आ सकेI (image credit- Pinterest)

माता-पिता का सहयोग

आवश्यकता पड़ने पर आपके बच्चे का मार्गदर्शन करें और उसे सहायता प्रदान करेI उसके सीखने के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा दे और प्राप्त करने योग्य अपेक्षाएँ निर्धारित करे ताकि वह अपने सपनों को पूरा करने की हिम्मत रखे। (image credit- Pinterest)

सीमित रूप में छूट

ब्रेक टाइम में उतनी ही छूट दे जिससे उसकी मां पूरी तरह से पढ़ाई से डिस्ट्रेक्ट ना होI फोन पर स्क्रीन समय और शोर के स्तर पर सीमाएं लागू करे और पढ़ाई के दौरान शांत और केंद्रित वातावरण बनाए रखने के महत्व के बारे में बताए। (image credit- Pinterest)

आरामदायक वातावरण

अपने बच्चे के पढ़ाई के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इस बात का ध्यान रखे कि उसकी स्टडी स्पेस में पर्याप्त रोशनी होI बैठने की व्यवस्था और तापमान नियंत्रण के साथ एक आरामदायक रूप से डिज़ाइन किया गया हो और उसे ज्यादा कामों के लिए डिस्टर्ब ना करेI (image credit- Pinterest)