Mistakes that parents should avoid

बच्चों और पेरेंट्स का काफी गहरा रिश्ता होता है और बच्चे अपने पेरेंट्स को रोल मॉडल की तरह देखते है जिनसे वह काफी कुछ सीखते है। लेकिन पेरेंट्स को यह ध्यान मे रखना चाहिए की वह कुछ गलतियाँ को ना करे जिससे बच्चे पर गलत प्रभाव भी पड़ सकता है। (Image Credit: Unsplash)

Overprotecting

बच्चों की चिंता करना हर पेरेंट्स के लिए आम बात है लेकिन ओवरप्रोटेकटिव होना सही नहीं है जिससे बच्चों को ज़िंदगी मे आगे चल के चैलेंज का सामना करने मे दिक्कत आएगा। (Image Credit: Pinterest)

Focusing more on academic

हर पेरेंट्स चाहते है की उनके बच्चे पढ़ाई मे अच्छे हो और इस तरह वह अपने बच्चों के बाकी स्किल्स पर ध्यान नहीं देते। कुछ पेरेंट्स पढ़ाई के लिए बच्चों पर ज्यादा प्रेशर देते है जिससे बच्चा स्ट्रेस लेने लगता है। (Image Credit: Pinterest)

Not focusing on self care

सभी पेरेंट्स अपने बच्चों को खुद से भी ज्यादा महत्व देते है और वह अपने ऊपर ध्यान नहीं देते। बच्चों के बारे मे पहले सोचना ठीक है लेकिन आपको अपने आप पर भी ध्यान देना जरूरी है। (Image Credit: Pinterest)

Gives Excessive Punishment

पेरेंट्स अपने बच्चों को डिसिप्लिन सिखाने के लिए बहुत डाटते है और पनिशमेंट देते है जिससे बच्चा सुधर जाए लेकिन ज्यादा पनिशमेंट देने से आप अपने और अपने बच्चे के बीच के रिश्ते को खराब कर रहे है और यह बच्चों पर भी गलत प्रभाव डाल सकता है। (Image Credit: Pinterest)

Comparing your child with others

अपने बच्चे की अचिवमेंट को दूसरे के अचिवमेंट के साथ तुलना करना सही नहीं है। इससे बच्चा कान्फिडन्स भी खो सकता है। हर बच्चा अलग होता है। आप अपने बच्चे के हर छोटे अचिवमेंट्स की तारीफ करे और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करे। (Image Credit: Pinterest)