होंठों को मुलायम और कोमल रखना है तो ना करें ये ग़लतियाँ

गुलाबी होंठ आपके चेहरे को आकर्षित और सुंदर बना देते हैं लेकिन जब हम होठों की देखभाल में कुछ गलतियां करते हैं तो इससे होंठ काले और ड्राई होने शुरू हो जाते हैं। आईए जानते हैं इन गलतियों के बारे में- (Image Credit: Pinterest)

Do Not Lick

होंठों को सॉफ्ट और स्मूथ रखने के लिए इन्हें बार बार लिक न करें, क्योंकि इससे आप के होंठों का मॉइस्चर हट जाता है। इस तरह आपके होंठ रूखे और बेजान हो जाते हैं। (Image Credit: Pinterest)

Dehydration

जब हम पानी कम पीते हैं तो हमारी बॉडी में डीहाइड्रेशन हो जाती है, इसलिए अपने होंठ और स्किन को सॉफ्ट और मुलायम रखने के लिए अपने आपको हाइड्रेट रखें। इसके लिए उचित मात्रा में पानी पिएं और चाय कॉफी का सेवन कम करें। (Image Credit: Pinterest)

Do Not Bite

अपने होंठों को दांतों से काटने या चबाने से इनमें खून निकलता है और ये कटे-फटे लगने लगते हैं। इसलिए अपने होंठों को बाईट करने से बचें और आपके होंठ कोमल और सुंदर बने रहेंगे। (Image Credit: Pinterest)

Avoid Smoking

अगर आप स्मोकिंग करते हैं तो आपके होंठों का रंग काला पड़ सकता है और ये डीहाइड्रेट होकर सूखे और बेजान लग सकते हैं। इसलिए अपने होंठों का ध्यान रखने के लिए आपको स्मोकिंग से दूर रहना चाहिए। (Image Credit: Pinterest)

Unhealthy Diet

अगर आप अनहैल्दी डाइट खाते हैं तो आपके लिप्स हमेशा बेजान और रूखे हो जाते हैं। इससे बचने के लिए आपको हैल्दी फ़ूड खाना है और जंक और फ़ास्ट फ़ूड से दूर रहना है। (Image Credit: Pinterest)