क्यों होते हैं प्रेगनेंसी में मूड स्विंग्स?
वैसे तो मूड स्विंग्स औरतों की हर महीने की कहानी है, लेकिन यह प्रॉब्लम प्रेगनेंसी में काफी बढ़ सकती है। क्या आप जानते हैं कि प्रेग्नन्सी में औरतों को मूड स्विंग्स क्यों होते हैं? (Image Credit: Pinterest)
वैसे तो मूड स्विंग्स औरतों की हर महीने की कहानी है, लेकिन यह प्रॉब्लम प्रेगनेंसी में काफी बढ़ सकती है। क्या आप जानते हैं कि प्रेग्नन्सी में औरतों को मूड स्विंग्स क्यों होते हैं? (Image Credit: Pinterest)
औरतों में प्रेगनेंसी के दौरान कई तरह के हार्मोनल चेंजेस होते हैं, जिसकी वजह से उन्हें मूड स्विंग्स होना नार्मल होता है। ये हॉर्मोन्स मेनली एस्ट्रोजन और प्रोजेस्ट्रोन होते हैं, जो औरत के शरीर को प्रेगनेंसी के लिए तैयार करते हैं। (Image Credit: Pinterest)
प्रेगनेंसी के दौरान अक्सर हॉर्मोन्स की वजह से नींद डिस्टर्ब होती है, जिससे औरत को हमेशा थकावट जैसा महसूस होता है। जितना भी रेस्ट करने की कोशिश कर लें, फिर भी थकावट रहती है जो बाद में मूड स्विंग्स का कारण बनती है। (Image Credit: Pinterest)
बच्चे के आने से आपकी ज़िंदगी में काफी बदलाव आएंगे और आपको इस बात पर कभी न कभी चिंता होती होगी। ज़िंदगी में बदलाव और होने वाली एडजस्टमेंट्स के कारण नार्मल इंसान को भी एंग्जायटी हो सकती है, प्रेगनेंसी में तो औरत वैसे भी वुलनेरेबल होती है। (Image Credit: Freepik)
प्रेगनेंसी में औरत का शरीर कोख में पल रहे बच्चे के हिसाब से चेंज तो होता ही है, इसके साथ शरीर में स्ट्रेच मार्क्स, वेट गेन आदि भी इसे इम्पैक्ट करते हैं। जिसकी चिंता नई माँ को परेशान कर सकती है और मूड स्विंग्स का कारण बन सकती है। (Image Credit - Amazon)
प्रेग्नेंट हैं तो नॉज़िया आपका सुबह का परमानेंट दोस्त बन सकता है, जिसकी वजह से आपका मूड अपसेट रह सकता है। यह खराब मूड डेफिनिटेली मूड स्विंग्स का कारण बन सकता है। (Image Credit: Pinterest)
इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें। (Image Credit: Freepik)
{{ primary_category.name }}