इस मौसम में बनाएं मशरूम से ये बेहतरीन डिशेज

इस मौसम में सबसे ज्यादा मार्केट में मिलने वाली सब्जी है। मशरूम की कई सारे फायदे भी होते हैं। आईए जानते हैं इसे कौन सी बेहतरीन डिशेज बनाई जा सकती हैं।

Sandwich

मशरूम और चीज का कंबीनेशन काफी ज्यादा अच्छा होता है। इसीलिए यह सैंडविच इस मौसम में काफी पॉप्युलर है।

Pasta

पास्ता में मशरूम का इस्तेमाल पास्ता को काफी हल्दी बना देता है। इसमें मशरूम के अलावा भी कुछ वेजेस का इस्तेमाल करके इसका टेस्ट को बढ़ाया जा सकता है।

Mushroom Soup

मशरूम सूप क्रीमी और स्वाद में काफी डिफरेंट होता है। यह एक हेल्थी सूप ऑप्शन है जो कि इस मौसम के लिए बेस्ट है।

Stuffed Mushroom

Stuffed Mushroom में आलू की फीलिंग कई बार चीज़ की फिल्म भी की जाती है। जो की स्वाद में काफी अच्छा होता है।

Mushroom Indian Style

भारतीय खड़े मसाले का उपयोग करके मशरूम काफी ज्यादा स्पाइसी और मसालेदार बनता है। जो कि इस मौसम के लिए परफेक्ट है।

Garlic Mushroom

गार्लिक और मशरूम का कंबीनेशन में काफी अच्छा होता है। इसमें स्वीट कॉर्न का इस्तेमाल करना है इसे और भी ज्यादा स्वादिष्ट बना देता है।

Mushroom Bhurji

मशरूम भुर्जी मशरूम की सबसे इजी और कल समय में बन जाने वाली डिश है। जिस भजन के साथ साइड डिश के रूप में खाया जा सकता है।