Career ओरिएंटेड लोगों को जरुर देखनी चाहिए यह Web Series

हम में से हर कोई अपने जीवन में कुछ कर दिखाना चाहते है, कुछ बनना चाहते है ऐसी ही जो लोग कैरियर को लेकर महत्वाकांक्षी है उनके लिए यह वेब सीरीज़ काफी फायदेमंद है और उन्हें यह सीरीज़ अवश्य देखनी चाहिएI (image credit- IMDb)

रॉकेट बॉयज (SonyLIV)

'फादर ऑफ़ द इंडियन न्यूक्लियर प्रोग्राम' होमी जे भाभा एवं विक्रम साराभाई के भारत के पहले न्यूक्लियर मिशन के प्रति योगदान पर आधारित हैI सीरीज़ में होमी जे बाबा का किरदार जिम सरभ निभा रहे हैं और विक्रम साराभाई का किरदार निभा रहे हैं ईश्वक सिंहI (image credit- IMDb)

एस्पायरेंट्स (Amazon Prime)

टीवीएफ कि यह कहानी तीन दोस्त अभिलाष (नवीन कस्तूरिया) गुड़ि ( शिवांकित सिंह) और एसके (सनी हिंदूजा) के यूपीएससी क्रैक करने और अपने सपनों को हासिल करने के सफर पर आधारित हैI इसके अलावा सीरीज में नमीता दुबे धैर्या का किरदार निभा रही हैI (image credit- IMDb)

टीवीएफ पीचर्स (Zee5)

यह सीरीज़ एंटरप्रेन्योरशिप की एक अद्भुत कहानी है जहां नवीन योगी पुनीत और जीतू अपने रोजमर्रा के नौकरी को छोड़कर साथ निकल पड़ते है अपना बिजनेस शुरू करनेI इस सफर में उन्हें कौन सी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है? (image credit- IMDb)

कोटा फैक्ट्री (Netflix)

वैभव (मयूर मोरे) सब की तरह आईआईटी की तैयारी के लिए कोटा पहुंच जाता है जहां वह अपने ही जैसे हजारों को अपने सपनों के लिए संघर्ष करता हुआ दिखता है वही उसकी मुलाकात बालमुकुंद, उदय और जीतू भैया से होती हैI सीरीज में एहसास चन्ना और रेवती पिल्लई भी हैI (image credit- IMDb)

पंचायत (Amazon Prime)

अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार) जोकि शहर में एक बड़ी नौकरी की तलाश कर रहा था उसकी पोस्टिंग फुलेरा गांव के सचिव के बतौर की जाती हैI लेकिन गांव के कार्य भार को संभालने के बावजूद वह लगन से एमबीए की तैयारी करता रहता है, पहली बार में क्रैक न करने के बाद भीI (image credit- IMDb)

फिजिक्स वाल्लाह (Amazon Mini TV)

आलेख पांडेय (श्रीधर दुबे) नामक अध्यापक बच्चों को के फायदे शिक्षा देकर उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करना चाहता है लेकिन उसे रुकावट तब मिलती है जब वह देखता है कि शिक्षा को व्यापार बना लिया गया हैI (image credit- IMDb)

हाफ सीए (Amazon Mini TV)

चार्टर्ड अकाउंटिंग बनने के सपने देखने वाले स्टूडेंट आर्ची (एहसास चन्ना) और नीरज अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए निकल पड़ते है लेकिन अभी भी उन्हें इस पड़ाव का सबसे कठिन परीक्षा देना बाकीI कैसे करेंगे वह सीए बनने की परीक्षा को क्रैक? (image credit- IMDb)