Mysterious Places In India

भारत मे कई घूमने की जगह है जहाँ आप अपनी छुट्टी को इन्जॉय कर सकते है। लेकिन कुछ ऐसी भी जगह है जो लोगों के समझ से परे है। ऐसी जगह जो आज तक लोग समझ नहीं पाए की वह आखिर ऐसा क्यों है। (Image Credit: Pinterest)

Roopkund, Uttarakhand

रूपकुंड के एक झील मे कई सारे इंसानी हड्डियाँ और घोड़ों की हड्डियाँ है जिस कारण उस झील को 'Mystery Lake' के नाम से जाना जाता है। (Image Credit: Pinterest)

Lepakshi, Andhra Pradesh

आंध्र प्रदेश मे स्थित लेपाक्षि मंदिर मे कई पिलर मे से एक ऐसा पिलर है जो जमीन को बिल्कुल नहीं छूता है और हवा मे लटका हुआ है जो 'Hanging Pillar' के नाम से जाना जाता है। यह साइंस भी समझ नहीं पाया है की आखिर यह कैसे संभव है। (Image Credit: Pinterest)

Magnetic Hill, Leh

मैग्नेटिक हिल एक ऐसा पहाड़ है जहाँ आप अपने आप पहाड़ के ऊपरी दिशा मे खींचे चले जाते है जो ग्रैविटी को भी हरा देता है। आप अगर इस जगह अपनी गाड़ी ले जाते है तो आपको ऊपर जाने के लिए पहाड़ ही आपकी मदद कर देगा। (Image Credit: Pinterest)

Rameshwaram, Tamil Nadu

रामायण के अनुसार भगवान राम और उनकी वानर सेना ने पत्थरों द्वारा श्रीलंका तक की एक Floating Bridge बनाई थी जहाँ आपको आज भी Floating Stone देखने मिलेंगे। यहाँ आप पत्थर को पानी के ऊपर देखेंगे बजाय उसके डूब जाने के। (Image Credit: Pinterest)

Tale Of Twins At Kodinhi, Kerala

यहाँ एक ऐसा गाँव है जहाँ आपको जाते ही सबके जुड़वा देखने मिलेंगे जिस कारण इसे 'Village of Twins' कहा जाता है। ना केवल यहाँ बल्कि अगर कोई महिला जो गाँव के बाहर चली जाती है उनके भी जुड़वे बच्चे ही पैदा होते है। (Image Credit: Pinterest)

Levitating Stone At Shivapur, Maharashtra

यहाँ पर एक ऐसा पत्थर है जिसे उठाने के लिए 11 लोगों को अपने एक उंगली से छू कर जोर से उस संत का नाम लेना है जिसने इस पत्थर को श्राप दिया है और पत्थर अपने आप हवा मे उड़ने लगेगा। इसे किसी भी इंसान द्वारा अकेले उठाना संभव नहीं है। (Image Credit: Pinterest)