महिलाओं की उम्र से जुड़े कुछ मिथक

समाज में हर एक चीज को लेकर कुछ ना कुछ मिथक जरूर है इस तरह से महिलाओं की उम्र से भी बहुत से जुड़ी ऐसी बातें हैं जो कहीं ना कहीं गलत है पर अभी भी समाज वाले उसे मानते हैं, आइये जानते हैं कुछ मिथक को-(image credit - Freepik)

एक उम्र के बाद महिलाएं अपने करियर कंटिन्यू नहीं कर पाती

हम बहुत बार के भूल जाते हैं कि जितनी उम्र हमारी बढ़ती है उतने ही काम को लेकर एक्सपीरियंस भी बढ़ता है इसीलिए महिलाएं अपना करियर उसे एक्सपीरियंस के साथ हमेशा कंटिन्यू कर सकते हैं (image credit - Freepik)

एक समय के बाद महिलाओं का ओपिनियन मैटर नहीं करता है

किसी भी इंसान को ओपिनियन उसके उम्र पर डिपेंड नहीं करता है अगर कोई भी इंसान कुछ सच बोल रहा है और एकदम उचित बोल रहा है इसका मतलब यह है कि उसके ओपिनियन में जरूर कुछ ना कुछ बात है (image credit - Freepik)

नई स्किल सीखने की उम्र चली जाती है

एक इंसान जीवन भर कुछ ना कुछ जरूर सीख सकता है किसी भी इंसान की उम्र उसकी कुछ सीखने से नहीं रोक सकती है इसलिए यह कहना गलत है कि एक उम्र के बाद महिलाएं सीखना बंद कर देती हैं (image credit - tearfund learn)

ओल्डर वूमेन इंटिमेट रिलेशनशिप में इंटरेस्ट नहीं लेती

हर एक इंसान के रिलेशनशिप और इंटिमेट लाइफ के डेफिनेशन अलग होती है इसलिए यह उन पर डिपेंड करता है कि वह अपनी लाइफ को किस हिसाब से चलाना चाहते हैं और यह उम्र पर निर्धारित हम नहीं कर सकते हैं कि इंटिमेसी किसे पसंद है और किसे नहीं (image credit - The women's journal)

एक उम्र के बाद महिलाओं का फैशन सेंस चला जाता है

हर एक इंसान का फैशन सेंस अलग होता है और देखने वालों के भी नजरिया अलग होता है इसलिए अगर दूसरों को फैशन सेंस पसंद नहीं आ रहा है इसका मतलब यह नहीं है कि उन महिला का फैशन चेंज गलत है(image credit - unsplash)