Myths related to skin and hair

अपनी त्वचा और बालों का ध्यान रखना काफी जरूरी है और उसके लिए हम कई तरीकों से उन्हे protect करते है लेकिन इस सब से जुड़े कई ऐसे myths है जिसे मानना सही नहीं है। (Image Credit: New Beauty)

Expensive cream will make you look young

हर क्रीम मे anti-aging properties नहीं होते है तो जरूरी नहीं है की महंगे क्रीम से आप जवान ही दिखे। (Image Credit: The Times of India)

Chocolate causes acne

चॉकलेट से काभी भी acne जैसी कोई समस्या नहीं होती है। Acne होने का मुख्य कारण disturbed hormones और blocked pores होते है। (Image Credit: SkinKraft)

Anti-bacterial soap is required to keep skin clean

Anti-bacterial soap से आपको कोई सुरक्षा नहीं मिलती है बल्कि इससे आपका natural pH balance को बिगड़ता है और साथ ही यह आपके त्वचा के लिए काफी harsh हो सकता है। (Image Credit: The Times of India)

Lips do not need sun protection

शरीर के बाकी हिस्सों की तरह होंठों को भी sun protection की जरूरत होती है क्योंकि वह भी काफी sensitive होती है इसलिए उसे UV rays से protect करना काफी जरूरी है। जब भी आप बाहर जाए तो ये जरूर याद रखे की होतहून के लिए ऐसा lip balm उसे करे जिसमे SPF हो। (Image Credit: SkinKraft)

Having dandruff means you have a dry scalp

Dandruff काभी ये नहीं देखता की आपके scalp dry है या oily। यह एक fungal infection है जिससे flakes बनते है। (Image Credit: Netmeds)