Myths related to skin and hair
अपनी त्वचा और बालों का ध्यान रखना काफी जरूरी है और उसके लिए हम कई तरीकों से उन्हे protect करते है लेकिन इस सब से जुड़े कई ऐसे myths है जिसे मानना सही नहीं है। (Image Credit: New Beauty)
अपनी त्वचा और बालों का ध्यान रखना काफी जरूरी है और उसके लिए हम कई तरीकों से उन्हे protect करते है लेकिन इस सब से जुड़े कई ऐसे myths है जिसे मानना सही नहीं है। (Image Credit: New Beauty)
हर क्रीम मे anti-aging properties नहीं होते है तो जरूरी नहीं है की महंगे क्रीम से आप जवान ही दिखे। (Image Credit: The Times of India)
चॉकलेट से काभी भी acne जैसी कोई समस्या नहीं होती है। Acne होने का मुख्य कारण disturbed hormones और blocked pores होते है। (Image Credit: SkinKraft)
Anti-bacterial soap से आपको कोई सुरक्षा नहीं मिलती है बल्कि इससे आपका natural pH balance को बिगड़ता है और साथ ही यह आपके त्वचा के लिए काफी harsh हो सकता है। (Image Credit: The Times of India)
शरीर के बाकी हिस्सों की तरह होंठों को भी sun protection की जरूरत होती है क्योंकि वह भी काफी sensitive होती है इसलिए उसे UV rays से protect करना काफी जरूरी है। जब भी आप बाहर जाए तो ये जरूर याद रखे की होतहून के लिए ऐसा lip balm उसे करे जिसमे SPF हो। (Image Credit: SkinKraft)
Dandruff काभी ये नहीं देखता की आपके scalp dry है या oily। यह एक fungal infection है जिससे flakes बनते है। (Image Credit: Netmeds)
{{ primary_category.name }}