OTT Series जो है लोकप्रिय उपन्यासों पर आधारित

आज के ओटीटी के ज़माने में ऐसे कई ओटीटी सीरीज़ है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद कियाI लेकिन क्या आपको पता है कि स्क्रीन में दिखने के पहले ही यह कहानी किताबों के पन्नों में छप चुकी है ऐसे कई लोकप्रिय सीरीज़ को मशहूर उपन्यासों से लिया गया हैI (image credit- IMDb)

लैला (Netflix)

यह सीरीज़ प्रयाग ठाकुर की किताब लैला पर आधारित है जहां शालिनी (हुमा कुरैशी) अपनी बेटी को एक डिस्टोपियन फ्यूचर जो पूरी तरह नष्ट हो चुका है, वहां ढूंढती है और उन्हें एक अनजानी जगह में दफना कई राज मालूम होते हैI (image credit- IMDb)

मिसमैचच्ड (Netflix)

नेटफ्लिक्स की यह हिट सीरीज़ यूथ में काफी लोकप्रिय है जो डिंपल (प्राजकता कोहली) और ऋषि (रोहित सराफ) की एक साधारण लेकिन मजेदार लव स्टोरी के बारे में हैI यह सीरीज़ संध्या मेनन की 'जब डिंपल मेट ऋषि' के उपन्यास से ली गई हैI (image credit- IMDb)

स्कूप (Netflix)

यह सीरीज़ जिगना वोरा की 'द बुक बिहाइंड द बार्स इन ब्यकुला: माय डेज इन प्रिजन' से प्रेरित हैI सीरीज में जागृति पाठक करिश्मा तन्ना एक क्राइम रिपोर्टर एक दूसरे रिपोर्टर के मर्डर के इल्जाम में फंस जाती हैI (image credit- New On Netflix USA)

ए सूटेबल बॉय (Netflix)

यह सीरीज़ मीरा नायर की पहली ओटीटी सीरीज़ है जो भारतीय लेखक विक्रम सेठ के उपन्यास पर आधारित है जो लता मेहरा और उनके लिए चुने जाने वाले जीवनसाथी के बारे में हैI सीरीज़ में तान्या मानिकतला और ईशान खट्टर ने मुख्य भूमिका निभाया हैI (image credit- IMDb)

स्टेट ऑफ़ सीज 26/11: टेंपल अटैक (Zee5)

यह सीरीज़ संदीप उन्नीथन द्वारा ब्लैक टोर्नेडो: द थ्री सीजेस ऑफ़ मुंबई 26/11 पर आधारित है जो मुंबई पर हुए 26/11 के अटैक्स और उनके पीछे जिम्मेदार लोगो को ढूंढ निकालने के बारे में हैI गौतम रोडे अक्षय खन्ना सीरीज में मुख्य भूमिका निभा रहे हैI (image credit- OTT Play)

सैक्रेड गेम्स (Netflix)

यह सीरीज़ विक्रम घोष के उसी नाम के नोवल सीक्रेट गेम्स पर आधारित हैI शो में पुलिस ऑफिसर सरताज सिंह सैफ अली खान को अपराधी गणेश कार्टून नवाजुद्दीन सिद्दीकी दे के बारे में एक सुराग मिलता है जहां वह उसे ढूंढने के लिए निकल पड़ते हैI (image credit- IMDb)