Sudha Murthy के दी गई पेरेंटिंग टिप्स जो सभी माता-पिता को जाननी चाहिए

पद्मा श्री से सम्मानित सुधा मूर्ति एक शिक्षिका लेखिका और एक भारतीय मल्टीनेशनल आईटी कंपनी इंफोसिस की अध्यक्ष हैI लेकिन इन सबसे ऊपर वह एक मां जिन्होंने अपने बच्चों की सही रूप में पालन पोषण किया लिए जानते हैं उनसे ही कुछ पेरेंटिंग टिप्स- (image credit- The Times Of India)

उन्हें इंसानियत का पाठ पढ़ाए

अपने बच्चों को जीवन का सही मूल्य सीखने की पैसों से कोई इंसान असाधारण नहीं बन जाता, हमारी इंसानियत ही हमको बड़ा बनाती हैI हमें अलग हमारे विचार और कम बनती है इसलिए पैसों से मोह ना रखेI (image credit- Flipkart)

अपने बच्चों के साथ समय बिताए

अपने बच्चों के साथ अच्छा समय बिताए उनसे समझदारी की बातचीत करेI उनको परखे के और सभी विषयों पर उनसे बात करेI ऐसा करके आपको मदद मिलेगी उनका नजरिया समझने में और उसी तरह उनको सही गलत समझाने मेंI (image credit- This Day in India History)

उनमें किताबें पढ़ने की आदत डाले

अपने अपने बच्चों को किताबें पढ़ाई ताकि वह अपने बचपन से उनमें तरह-तरह की किताबें पढ़ने की अच्छी आदत हो ना की उन्हें दिन भर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर समय बिताने के लिए प्रभावित करेI (image credit- Deccan Chronicale)

अपने बच्चे को स्वतंत्र बनाए

हम अपने बच्चे को जीवन में केवल दो महत्वपूर्ण चीज प्रदान कर सकते है एक है मज़बूत जड़े और सशक्त पंख ताकि वह कहीं भी उड़ सके और जी सकेI सभी ऐशो आराम में से सबसे महत्वपूर्ण ऐशो आराम है सही महीना में आपकी स्वतंत्रताI (image credit- Sarath Babu's Lifestyle Blog)

उन्हें भावनाओं के रूप से मेच्युर बनाए

ज्यादा संवेदनशील इंसान अक्सर जीवन में सबसे ज्यादा भोक्ता हैI इसलिए उन्हें हद से ज्यादा भावुक न बनने की सीख दे क्यूंकि अतरिक्त भावनाएँ कभी-कभी उनके रास्ते की रूकावट बन सकती हैं (image credit- Bangalore News Network)

उन्हें खुद पर विश्वास करना सिखाए

सुधा जी के अनुसार वह ऐसे कई उदाहरण दे सकती है जिन्होंने शायद ज्यादा पढ़ाई ना कि हो लेकिन वह जीवन में अवश्य सफल हुए क्योंकि उन्हें खुद पर यकीन था इसलिए अपने बच्चों को खुद पर यकीन करना सिखाए भले ही किसी और को उन पर विश्वास हो या ना होI (image credit- Mumbai Live)

दूसरों की इज़्ज़त करना सिखाए

अपने बच्चों को दूसरों को सम्मान देना सिखाए क्योंकि यदि हम दूसरों का सम्मान नहीं करेंगे तो हमें भी कभी प्यार और सम्मान नहीं मिलेगीI सभी इंसानों को एक दूसरे की इज़्ज़त करनी चाहिए तभी दुनिया में शांति और प्रेम बना रहेगाI (image credit- Filmiforest)