Parenting: बर्ताव जिससे आपके बच्चे की विकास में आ सकती है रुकावट

यह तो सच है कि बच्चे अपने माता-पिता से ही सीखते हैं और उनके माता-पिता की हर एक बात और हर एक बर्ताव उनके बच्चे पर असर करता है इसलिए माता-पिता के किसी भी तरह के बर्ताव से उनके बच्चे के विकास को हानि पहुंचती है जैसे कि- (image credit- Center For Parent And Teen Communication)

बच्चों के सपनों को धिक्कार ना

यह सच है कि मां-बाप अपने बच्चे के भला ही चाहते हैं लेकिन वह यह नहीं तय कर सकते कि उनका बच्चा भविष्य में क्या करना चाहता होI इसलिए जब आपके बच्चे का सपना कुछ और हो तो उसे बढ़ावा दीजिए ताकि वह दिल से अपने सपनों के लिए मेहनत कर पाएI (image credit- Adobe Stock)

बात-बात पर डिमोटिवेट करना

जब आपका बच्चा कुछ कुछ करने का प्रयास करे तो उन्हें बढ़ावा दीजिए ना की बात बात पर उनको क्रिटिसाइज करेI बच्चा क्रेडिट के लिए सबसे पहले अपने मां-बाप से ही आशा रखता हैI ऐसे में उनका आत्मविश्वास टूट जाता है और वह कुछ भी करने के लिए उत्साह को बैठे हैI (image credit- Photobucket)

नेगेटिव वातावरण का होना

आपका बच्चे को घर पर जैसा वातावरण मिलता है उसका चरित्र वैसे ही गढ़ता हैI यदि उसे सदा ही घर पर एक नेगेटिव वातावरण मिले और वह चारों दिशा से झगड़े और नोकझोंक से गिरा रहे तो वह कभी भी एक अच्छा एवं शांत स्वभाव का इंसान नहीं बन पाएगाI (image credit- Getty Images)

बात-बात पर गाली देना

जब आप अपने बच्चों से बात कर रहे होते है तो सोच समझ कर अपने शब्दों का चयन किया करे क्योंकि आपके मुंह से निकला एक गलत शब्द आपके बच्चे के मस्तिष्क पर घर कर जाता है और हो सकता है भविष्य में वह इसी शब्द का प्रयोग करेI (image credit- SearchQutoes)

जरूरत से ज्यादा छूट

बच्चे की बढ़ती उम्र में मां-बाप को खासकर ख्याल रखना चाहिए कि वह एक डिसिप्लिन लाइफस्टाइल जिए और वक्त पर कम करे यदि उसे जरूरत से ज्यादा छूट मिल जाती है और सही गलत पर रोक ना लगाई जाए तो बच्चा जिद्दी हो जाता है और अपनी मनमानी करता हैI (image credit- Verywell Mind)

प्रेम और ममता का होना

एक बच्चा सर्वप्रथम अपने माता-पिता से ही प्यार की आशा रखता है और यदि उसके विकास के वक्त उसे वह प्रेम और ममता ना मिले तो वह भावनाओं से भागने लगता है और उनके अंदर सद्भावना का कोई स्थान नहीं रह जाता है जिस कारण वह दुनिया में बिल्कुल अकेला पड़ जाता हैI (image credit- The Times Of India)