Advertisment

पतले बालों को घना कैसे बनाएं ? जानिए यह 5 टिप्स

author-image
Swati Bundela
New Update
पतले बालों को घना बनाएं - हर महिलाओं को अपने चेहरे के बाद बालों से प्यार होता है। हर महिलाएं चाहती हैं कि उनके बाल घने हो। लेकिन इंटरनल एक्सटर्नल समस्या बालों की हेल्थ को प्रभावित करते हैं। बालू का वॉल्यूम दिखाता है कि आपके बाल कितने घने हैं। लेकिन बालों के झड़ने के बाल पतले हो जाते हैं। वहीं अगर आप भी अपने बालों के झड़ने से परेशान हैं और उसे घना बनाना चाहती हैं। तो पतले बालों को घना बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स।

Advertisment

स्कैल्प पर ऑयल लगाएं



बेहतर बालों के लिए वीकली हेयर ऑयल लगाना जरूरी है। नारियल का तेल या ऑलिव ऑयल बालों के सेहत के लिए काफी अच्छा होता हैं। वहीं अगर आप गर्म तेल के साथ अपने बाल और स्कैल्प मालिश करेंगी तो जल्दी असर देखने मिल सकता है।

Advertisment



2. स्ट्रांग केमिकल से बचें



अपने बालों को घना बनाने के लिए स्ट्रांग केमिकल्स वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना बंद कर दें। ज्यादा केमिकल्स वाले आपके बालों को नुकसान पहुंचाते हैं और कमजोर बनाते हैं। ऐसे हेयर ट्रीटमेंट से भी दूर रहे जिसमें केमिकल्स का इस्तेमाल होता हो।

Advertisment



3. एलोवेरा जेल लगाएं



एलोवेरा जेल बालों के लिए हेयर ग्रोथ के लिए अच्छा प्रोडक्ट है। यह बालों की वॉल्यूम में सुधार लाता है और उसे घना बनाता है। नहाने से पहले एलोवेरा की पत्ती से जेल निकालकर बालों पर कुछ देर के लिए लगा ले और फिर बालों को साफ कर लें।
Advertisment




4. प्याज के रस का उपयोग करें



प्याज का रस हेयर ग्रोथ और वॉल्यूम बढ़ाने में मदद करता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए ताजा प्याज का रस निकालें और स्कैल्प पर लगा ले। इसके अलावा आप लोशन, हेयर मास्क, सीरम का इस्तेमाल करें जिसमें प्याज का रस हो।
Advertisment




5. आंवला का सेवन करें



आंवला में विटामिन सी, पोटैशियम, सोडियम और आयरन के गुण पाएं जाते हैं। यह बालों के लिए हेल्दी इनग्रेडिएंट्स में से एक है। साथ ही इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल और
Advertisment
एंटीइन्फ्लेमेटरी गुण बालों को स्वस्थ, सुंदर और मजबूत बनाते हैं।



ऐसे पतले बालों को घना बनाएं
सेहत
Advertisment