Christmas का मज़ा लेने Kolkata में इन जगहों में अवश्य जाए

कोलकाता उन शहरों में से है जहां पर क्रिसमस बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, जहां रास्ते क्रिसमस ट्री, लाइट्स से सज उठती है और लोगों की भीड़ इकट्ठी हो जाती हैI जाती ऐसे में कोलकाता के इन चुनिंदा जगहों में जाना ना भूले- (image credit- Pinterest)

पार्क स्ट्रीट

क्रिसमस के वक्त पार्क स्ट्रीट कोलकाता का सबसे खास आकर्षण हैI जहां जाकर आप भूल ही जाएंगे कि आप विदेश आए हुए है या फिर भारत के किसी राज्य मेंI सांता क्लॉस, उनके स्लेज और रिएंडर, इसके अलावा बहुत से चीजों की रैली भी लगती हैI (image credit- Pinterest)

सेंट पॉल्स कैथेड्रल चर्च

जिसस के जन्म तिथि पर चर्च ना जाए ऐसा कैसे हो सकता है? क्रिसमस के दिन इस चर्च में दूर-दूर से लोग उनके सालगिरह के जश्न में शामिल होने आते हैI जहां चर्च को बहुत सुंदर तरीके से सजाया जाता है और मंगल गीत बजते रहते हैI (image credit- Pinterest)

प्रिंसेप घाट

शाम के वक्त प्रिंसेप घाट की चमक कुछ अलग ही होती है जो इतिहास, यादें और प्यार का प्रतीक होता हैl ऐसे वक्त में घाट में बैठकर आप अपने दोस्तों के साथ गपशप कर सकते है, चाट खा सकते है या फिर अपने प्रियजन के साथ हुगली नदी में बोटिंग के लिए जा सकते हैI (image credit- Pinterest)

दक्षिणेश्वर मंदिर

श्रद्धा एवं आराधना की जगह है दक्षिणेश्वर में मां काली का मंदिरI वहां शाम के वक्त नजारा कुछ और ही होता हैI खासकर कि यदि सर्द का मौसम हो तोI क्रिसमस के दिन वहां कितने ही परिवार या फिर दोस्तों का ग्रुप एक साथ घूमने के लिए आते हैI (image credit- Pinterest)

विक्टोरिया मेमोरियल

कोलकाता के सबसे ऐतिहासिक जगह में से एक है विक्टोरिया मेमोरियलI यूं तो साल के हर दिन ही यहां लोग आते जाते रहते है लेकिन क्रिसमस के वक्त यहां जाना अनिवार्य है इसके अलावा घोड़े के शाही रथ की सवारी एवं लाइट एंड साउंड का मजा जरूर उठाएI (image credit- Pinterest)

मैदान

यह कोई खाली मैदान नहीं बल्कि एक जगह है जहां जाना किसी मजे से काम नहीं खास करके साल के इस वक्त में यह जगह लोगों से भरी हुई रहती हैI इसलिए यहां जरूर जाए ट्राम रेल और घुड़सवारी का आनंद उठाना ना भूलेI (image credit- Team bhp)

इको पार्क

सर्दी के मौसम में इको पार्क ना जाए ऐसा कभी हो सकता है? पार्क से लेकर विश्व के सात अजूबे हो या फिर बोट राइडिंग हो या टहलने के लिए खूबसूरत जगहI इस पार्क में सब कुछ शामिल है क्रिसमस के वक्त कोलकाता का यह पार्क सबसे अनोखा आकर्षण रहता हैI (image credit- Pinterest)