Advertisment

Pregnancy tips : जानिए प्रेगनेंसी में क्या करें और क्या ना करें

author-image
Swati Bundela
New Update
पहली बार मां बनने वाली औरतों को अक्सर बताया जाता है कि उन्हें प्रेगनेंसी में क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए। तो आइए जानते हैं प्रेगनेंसी में क्या करें और क्या ना करें

Advertisment

प्रेग्नैंसी में क्या करें



1. भरपूर नींद लें

Advertisment


प्रेगनेंसी के दौरान शरीर में हार्मोन लेवल में बहुत बदलाव आता है और एंजाइटी भी बढ़ने लगती है जिस कारण आपको ज्यादा से ज्यादा नींद लेनी चाहिए।

Advertisment


अच्छी नींद होने से आपकी प्रेगनेंसी बहुत ही आराम दायक रहेगी और आप स्ट्रेस और थकावट से भी बची रहेंगी।

2. एक्सरसाइज जरूर करें

Advertisment


प्रेगनेंसी के दौरान एक्सरसाइज करने से आपको नींद अच्छी आएगी, मसल्स में दर्द नहीं होगा, ज्यादा वेट नहीं पड़ेगा और आपके मूड स्विंग्स भी नहीं होंगे।

3. प्रेग्नैंसी के दौरान सेक्स करें

Advertisment


प्रेगनेंसी के दौरान सेक्स करने से आपके अंदर प्लेसेंटा की कमी नहीं होती और हाई रिस्क प्रेगनेंसी से भी आप बच सकती हैं।

4. योगा करें

Advertisment


व्यायाम के साथ-साथ योगा का भी साथ ध्यान रखें। कोशिश करें कि आप हल्की-फुल्की योगा भी करें जिससे कि आपके मन को शांति मिलेगी।

Advertisment

प्रेगनेंसी में क्या ना करें



1. स्मोकिंग ना करें



प्रेगनेंसी के दौरान स्मोकिंग करने से बच्चे पर बुरा प्रभाव पड़ता है।



साथ ही प्रेगनेंसी के दौरान स्मोकिंग करने से औरतों के शरीर पर भी बुरा असर पड़ता है।

2. शराब का सेवन न करें



प्रेग्नेंसी के समय एल्कोहल का सेवन करने से बच्चे को सेटल एल्कोहल सिंड्रोम हो सकता है



FAS ( फेटल एल्कोहल सिंड्रोम)  के लक्षण



  • बच्चे का  पैदाइशी कम भजन


  • सीखने की क्षमता एकम


  • व्यवहार में दिक्कतें


  • बच्चों की ग्रोथ और डेवलपमेंट में परेशानियां




3. Unpasteurized दूध के प्रोडक्ट ना खाएं



बच्चे की ग्रोथ के लिए कैल्शियम बहुत जरूरी है लेकिन मां को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह कैल्शियम किस रूप में ले रही हैं।हमेशा याद रखें प्रेग्नेंट औरतों को अनपेस्टराइज्ड दूध नहीं लेना चाहिए।



तो यह थी प्रेगनेंसी से जुड़ी टिप्स जो बताती है प्रेगनेंसी में क्या करें और क्या ना करें।



यह सार्वजनिक रूप से एकत्रित जानकारी है। यदि आपको किसी विशिष्ट सलाह की आवश्यकता है तो कृपया डॉक्टर से परामर्श करें - disclaimer
सेहत
Advertisment