Hostel Tips: हॉस्टल में रह रही हैं तो ये प्रोडक्ट्स जरूर आयेंगे काम

हॉस्टल में रहने वाले लोगों के लिए कई बार ऐसे प्रोडक्ट जो की बहुत ज्यादा यूजफुल होते हैं और जिनके अलावा सर्वाइवल काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है।आईए जानते हैं कुछ ऐसे ही मस्ट हैव प्रोडक्ट्स के बारे में।

Portable Washing Machine

हॉस्टल के लिए यह कम बिजली वाला पोर्टेबल वॉशिंग मशीन काफी ज्यादा काम में आता है। जिससे कि डेली वियर के कपड़े आराम से धोए जा सकते हैं।

Extension Board

हॉस्टल में अक्सर एक या ज्यादा से ज्यादा दो प्लग ही होते हैं। ऐसे में एक्सटेंशन वायर होना बहुत जरूरी होता है मल्टीप्ल चीज चार्ज करने और इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट इस्तेमाल करने के लिए यह आवश्यक है।

Electric Kettle

पानी चाय या कॉफी बनाने में काफी ज्यादा काम आता है। इलेक्ट्रिक कैटल कम बिजली भी लेता है साथ ही इसमें नूडल जैसी चीज भी बनाई जा सकती हैं।

Alarm clock

फोन में अलार्म क्लॉक फिक्स करने से कई बार सुबह उठते ही फोन चलाने की आदत पड़ जाती है ऐसे में साधु को कम करने के लिए एक अलार्म क्लॉक का इस्तेमाल किया जाए।

Table Lamp

रूम में अक्सर कैसे रूममेट होते हैं। जिसकी वजह से रात में पढ़ाई करने में प्रॉब्लम होती है। ऐसे में टेबल लैंप होने पर रूम की लाइट बंद होने पर भी पढ़ाई की जा सकती है।

Organizer

हॉस्टल में अक्सर सामान के लिए काम स्पेस दिया जाता है ऐसे में ऑर्गेनाइज रखने से सामान अच्छे से ऑर्गेनाइज रहता है और रूम क्लीन भी दिखाई देता है।

Small Fan

गर्मी के दिनों में हॉस्टल का फैन बहुत जल्दी फेल हो जाता है। ऐसे में आइस ट्रे वाले स्मॉल फैन का इस्तेमाल काफी यूजफुल होता है और यह कम बिजली भी लेता है।