इन गुणों से महिलाएं बन सकती हैं एक अच्छी एंटरप्रेन्योर

महिलाएं एक अच्छी एंटरप्रेन्योर बन सकते हैं इसमें कोई भी शक नहीं है बस जरूरत है उन्हें एक सही गाइडेंस और सपोर्ट की। आज जैसे हर क्षेत्र में औरतें आगे बढ़ रही हैं वैसे इस क्षेत्र में भी महिलाएं पीछे नहीं हैं(Image Credit -Dutch Uncles)

क्या होता है फीमेल एंटरप्रेन्योरशिप?

यह एक ऐसा स्टार्टअप होता है जो महिलाएं मिलकर शुरू करती हैं। इससे और महिलाओं को भी जॉब के मौके मिलते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट अनुसार 2026 तक महिलाओं के द्वारा ओन्ड बिजनेस में 90% तक बढ़ोतरी हो सकती है। (Image Credit: Dutch Uncles)

भारत की कुछ फीमेल एंटरप्रेन्योर

सिक्स्थ इकोनामिक सेंसस के अनुसार तमिलनाडु में भारत में सबसे ज्यादा (13.5) फीमेल एंटरप्रेन्योर्स हैं। भारत में बहुत सारी फीमेल एंटरप्रेन्योर हैं जिसमें से एक फाल्गुनी नायर (Nykaa), अदिति (Menstrupedia) गुप्ता, श्रद्धा शर्मा (Your story) , विनीता सिंह (SUGER cosmetics)- (Image Credit: freepik)

Multitasking

एक सफल एंटरप्रेन्योर बनने के लिए मल्टीटास्किंग की क्वालिटी जरूर होनी चाहिए क्योंकि आपको एक साथ कई काम करने पड़ सकते हैं और यह क्वालिटी महिलाओं में पहले से ही होती हैं क्योंकि महिलाएं घर पर बच्चे के साथ खाना भी बना लेती हैं फिर पति का टिफन भी पैक कर देती। सास को भी दवाई दे देती हैं। (Image Credit: Freepik)

Management skills

इसके साथ में लाइन हर चीज को मैनेज भी बहुत अच्छे से कर लेते हैं मैंने एक अच्छे मैनेजर भी हो सकती है क्योंकि वह अपने घर को ऑफिस को फैमिली को बहुत अच्छे से मैनेज कर लेती हैं और इनमें यह गुण नेचरली भी होता है। (Image Credit: Freepik)

Investing

एक अच्छे एंटरप्रेन्योर को यह भी पता होना चाहिए कि उसे किस जगह इन्वेस्ट करना है और कहां पर नहीं और मैं लाइन शुरू से ही अपने घर के लिए सेविंग्स इन्वेस्टिंग करती आ रही होती है तो इससे में इसमें भी उन्हें कोई परेशानी नहीं होने वाली। (Image Credit: startup Magazine)

Leadership Skills

एंटरप्रेन्योर में लीडरशिप के स्किल भी होने चाहिए क्योंकि जब एक नया स्टार्टअप शुरू होता है तब वह एक लीडर भी होता है जिसने अपनी टीम को अपने साथ लेकर चलना होता है और जब बात आती है महिलाओं की तो महिलाएं पेंटिंग के समय बच्चों की एक लीडर भी होती है। (Image Credit: freepik)

Home Buisness

बहुत सी महिलाएं ऐसी भी होती हैं जो घर पर ही छोटे-छोटे बिजनेस स्टार्ट कर लेती हैं जैसे ब्यूटी एंब्रायडरी, अचार, पापड़ आदि फूड डिलीवरी पैकेजिंग इससे भी उनके अंदर एक बिजनेस करने के गुण पैदा हो जाते हैं। (Image Credit: Freepik)

Socializing skills

जब आप कोई भी स्टार्टअप शुरू करते हैं उसमें आपको अलग-अलग तरह के क्लाइंट्स और कस्टमर से बात करनी पड़ती है और इसके भी महिलाओं को स्किल्स होते क्योंकि वो जल्दी घुल मिल जाती है। (Image Credit: Dutch Uncles)