क्यों होते हैं उम्र से पहले बाल सफ़ेद

लड़कियों को काले, घने और लम्बे बाल पसंद होते हैं और सफेद बाल बढ़ती उम्र के प्रतीक होते हैं। लेकिन आजकल के बदलते लाइफस्टाइल की वजह से कई बार उम्र से पहले बाल सफ़ेद होने लगते हैं। आइए जानते हैं इसके पीछे के 5 कारण। (Image Credit: Pinterest)

Nutritional Deficiency

उम्र से पहले बाल सफेद होने का कारण नुट्रिशन्स की कमी हो सकता है। आयरन, फोलेट, विटामिन B-6, B-12, D और E की कमी हमारे हेयर फॉलिकल्स के सफेद होने का कारण बन सकती है। (Image Credit - Freepik)

Stress

साइकोलॉजिकल स्ट्रेस और एंग्जायटी हमारे स्टेम सेल्स, जो हमारे हेयर का पिग्मेंट जेनेरेट करने में ज़िम्मेदार होते हैं, उन्हें एफेक्ट कर सकता है। इसलिए बालों को उम्र से पहले सफेद होने से रोकना है तो आपको स्ट्रेस लेना छोड़ना होगा। (Image Credit -Pinterest)

Use Of Chemicals

जब हम अपने बालों पर कई तरह के हार्श केमिकल्स जैसे कि हेयर स्प्रे, शैम्पू, हेयर डाई, हेयर कलर, सीरम आदि यूज़ करते हैं तो ये हमारे बालों को डैमेज कर सकते हैं और इनमें पाया जाने वाला हाइड्रोजन पेरोक्साइड बालों को सफ़ेद कर सकता है। (Image Credit -Pinterest)

Genetic Variations

अगर आपको लगता है कि समय से पहले आपके बाल सफेद हो रहे हैं तो यह आपके जीन्स की बनतर के कारण भी हों सकता है। हमारे जीन्स ही हमारे बालों, आँखों और स्किन का कलर डिफाइन करते हैं, इसलिए ये जीन्स आपके बालों के जल्दी सफेद होने का कारण बन सकते हैं। (Image Credit -Pinterest)

Smoking

स्मोकिंग यानि सिगरेट पीने से आपके बाल जल्दी सफ़ेद होने लगते हैं। सिगरेट में पाया जाने वाला हार्मफुल केमिकल हमारे शरीर के जीन्स को डैमेज करता है, जिससे बाल प्री-मच्योरली सफेद हो सकते हैं। (Image Credit - CNN)

Disclaimer

इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें। (Image Credit: Freepik)