फ्रेंडशिप में कैसे पहचाने Red Flags

रिलेशनशिप की तरह दोस्ती में भी रेड फ्लैग होते हैं जिन्हें हम बहुत बार अनदेखा कर देते हैं। लेकिन यह आगे जाकर आपके लिए बुरे साबित हो सकते हैं क्योंकि जब हम ऐसे लोगों के साथ रहते हैं जो सिर्फ हमारे साथ मतलब के लिए है तब हम गलत रिश्ते में होते हैं और अपना समय बर्बाद कर रहे होते हैं। चलिए जानते हैं दोस्ती के रेड फ्लैगस के बारे में-(Image Credit: pinterest)

Criticize

अच्छा दोस्त आपको बात-बात पर क्रिटिसाइज नहीं करेगा। वह आपको सही और गलत के बीच में फर्क समझाएगा। लेकिन जब आपका दोस्त हर बात पर कमी निकालने लग जाएं जिससे आपका मनोबल टूटने लगे ऐसा दोस्त आपके लिए सही नहीं है। उनके साथ को छोड़ना ही बेहतर है। (Image Credit: pinterest)

Dishonest

परिवार, दोस्ती और रिलेशनशिप इन सभी रिश्तों में ईमानदारी सबसे ऊपर है। अगर इन रिश्तों में ईमानदारी ही खत्म हो जाए तो रिश्ता किसी काम का नहीं रहता। ऐसे रिश्ते में धोखे के आसार बढ़ जाते हैं। (Image Credit: pinterest)

Not accept their mistake

ऐसे दोस्त कभी भी अपनी गलती स्वीकार नहीं करते हैं। हमेशा अपनी गलतियों का बोझ दूसरे के ऊपर ही डालते हैं। वह अपनी गलती पर भी आपको ही गिल्ट में डालेंगे। इसलिए ऐसे दोस्तों के साथ छोड़ दें।(Image Credit: pinterest)

Energy draining

एनर्जी ड्रेनिंग लोग वह होते हैं जो आपकी एनर्जी लेते हैं लेकिन बदले में आपको उनसे कुछ नहीं मिलता। ऐसे दोस्तों से भी दूर ही रहना चाहिए क्योंकि यह लोग आपका फायदा उठा लेते हैं। लेकिन जब आपको उनकी जरूरत पड़ती है तब यह फोन उठाना भी जरूरी नहीं समझते। (Image Credit: pinterest) Self centered ऐसे दोस्त स्पॉटलाइट में सिर्फ खुद को ही रखते हैं। जब आप कुछ बात करते हैं यह बीच में काट देते हैं या आपकी बात को इतनी अहमियत नहीं देते। इन्हें लगता है कि बोलने का अधिकार सिर्फ इन्हें हैं। ऐसे दोस्तों से भी दूरी बनाने में भलाई है।

Talk behind your back

सच्चा दोस्त कभी भी आपके पीछे बातचीत नहीं करता। अगर आपका दोस्त आपकी पीठ पीछे आपकी बात करता है, वह आपका सच्चा दोस्त नहीं है। वह हमेशा आपकी बातों में अपनी बातें ऐड करके दूसरे लोगों में आपकी बदनामी करेगा।

Self centered

ऐसे दोस्त स्पॉटलाइट में सिर्फ खुद को ही रखते हैं। जब आप कुछ बात करते हैं यह बीच में काट देते हैं या आपकी बात को इतनी अहमियत नहीं देते। इन्हें लगता है कि बोलने का अधिकार सिर्फ इन्हें हैं। ऐसे दोस्तों से भी दूरी बनाने में भलाई है। (Image Credit: pinterest)