Gynecologist के बारे में ये रेड फ्लैग पता होना जरूरी

महिलाओं की सेहत में गाइनेकोलॉजिस्ट की बहुत बड़ी भूमिका होती है। चलिए आज जानते हैं कि गाइनेकोलॉजिस्ट में कौन से रेड फ्लैग हो सकते हैं?

Unprofessional Behaviour

आपके साथ प्रोफेशनल तरीके से व्यवहार न करना या फिर गलत तरीके से आपकी जांच करना भी गाइनेकोलॉजिस्ट का रेड फ्लैग है।

No Active Listening

अगर गाइनेकोलॉजिस्ट आपको ध्यान से नहीं सुन रही और ना ही आपके सवालों का अच्छे से जवाब दे रही है तो यह एक रेड फ्लैग है।

Makes You Feel Unsafe

अगर आपके प्रति उनका व्यवहार सही नहीं है या फिर आपको वह नीचा दिखाने की कोशिश कर रही है तब भी यह गाइनेकोलॉजिस्ट आपके लिए सही नहीं है।

Judgmental Tone

अगर गाइनेकोलॉजिस्ट आपको आपके फैसलों के लिए जज नहीं कर सकती या फिर आपकी मेडिकल कंडीशन को समझने में नाकाम है तब भी एक रेड फ्लैग है।

No Boundaries

अगर गाइनेकोलॉजिस्ट आपके साथ बाउंड्रीज नहीं मेंटेन कर रही है और ऐसे सवाल पूछ रही है जो आपको हर्ट कर रहे हैं तो यह भी रेड फ्लैग है।

Unhelpful

अगर गाइनेकोलॉजिस्ट का ट्रीटमेंट आपको संतुष्टि नहीं दे रहा है तो यह भी एक रेड फ्लैग है। आपको डॉक्टर को जरूर बदल लेना चाहिए।

Makes Inappropriate Comments

अगर गाइनेकोलॉजिस्ट आपकी हालत पर कोई जोक्स बना रहे हैं या फिर आपकी स्थिति को समझा नहीं जा रहा तो यह भी एक रेड फ्लैग है।