Gynecologist के बारे में ये रेड फ्लैग पता होना जरूरी
महिलाओं की सेहत में गाइनेकोलॉजिस्ट की बहुत बड़ी भूमिका होती है। चलिए आज जानते हैं कि गाइनेकोलॉजिस्ट में कौन से रेड फ्लैग हो सकते हैं?
महिलाओं की सेहत में गाइनेकोलॉजिस्ट की बहुत बड़ी भूमिका होती है। चलिए आज जानते हैं कि गाइनेकोलॉजिस्ट में कौन से रेड फ्लैग हो सकते हैं?
आपके साथ प्रोफेशनल तरीके से व्यवहार न करना या फिर गलत तरीके से आपकी जांच करना भी गाइनेकोलॉजिस्ट का रेड फ्लैग है।
अगर गाइनेकोलॉजिस्ट आपको ध्यान से नहीं सुन रही और ना ही आपके सवालों का अच्छे से जवाब दे रही है तो यह एक रेड फ्लैग है।
अगर आपके प्रति उनका व्यवहार सही नहीं है या फिर आपको वह नीचा दिखाने की कोशिश कर रही है तब भी यह गाइनेकोलॉजिस्ट आपके लिए सही नहीं है।
अगर गाइनेकोलॉजिस्ट आपको आपके फैसलों के लिए जज नहीं कर सकती या फिर आपकी मेडिकल कंडीशन को समझने में नाकाम है तब भी एक रेड फ्लैग है।
अगर गाइनेकोलॉजिस्ट आपके साथ बाउंड्रीज नहीं मेंटेन कर रही है और ऐसे सवाल पूछ रही है जो आपको हर्ट कर रहे हैं तो यह भी रेड फ्लैग है।
अगर गाइनेकोलॉजिस्ट का ट्रीटमेंट आपको संतुष्टि नहीं दे रहा है तो यह भी एक रेड फ्लैग है। आपको डॉक्टर को जरूर बदल लेना चाहिए।
अगर गाइनेकोलॉजिस्ट आपकी हालत पर कोई जोक्स बना रहे हैं या फिर आपकी स्थिति को समझा नहीं जा रहा तो यह भी एक रेड फ्लैग है।
{{ primary_category.name }}