EarBuds के क्या नुकसान हो सकते हैं?
आजकल की जनरेशन में कई सारी टेक्नोलॉजी के समान के साथ इयरबड्स भी काफी ज्यादा प्रचलन में है पर क्या इसके कुछ नुकसान हो सकते हैं? आईए जानते हैं।
आजकल की जनरेशन में कई सारी टेक्नोलॉजी के समान के साथ इयरबड्स भी काफी ज्यादा प्रचलन में है पर क्या इसके कुछ नुकसान हो सकते हैं? आईए जानते हैं।
आपके काम को काफी ज्यादा हैंडी और इजी बना देने वाला इयरबड्स जिसको की कान में लगाकर कोई भी काम किया जा सकता है पर ब्लूटूथ इयरफोंस में भी एक इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव होती है। जो की हमें नुकसान पहुंचा सकती है।
सभी को म्यूजिक पसंद होता है पर म्यूजिक को अच्छे एक्सपीरियंस और सुन साउंड क्वालिटी के साथ सुनने के लिए इयरबड्स का इस्तेमाल करते हैं पर अक्सर इस इयरबड्स के इस्तेमाल से धीरे-धीरे सुनने में प्रॉब्लम होने लग जाती है।
डेली रूटीन पर काफी लंबे समय के लिए इसका इस्तेमाल करने से ऐसी प्रॉब्लम्स आती है। कई बार एक ही इयरबड्स का इस्तेमाल घर में कई सारे लोग करते हैं। इससे भी इयर इनफेक्शन जैसी प्रॉब्लम हो सकती है।
अक्सर इयरबड्स के इस्तेमाल के बाद आप सोशली अलग हो जाते हैं। केवल अपने ही फोन या फिर म्यूजिक में ध्यान रहता है।
कई बार यह होता है कि हम अपने परिवार से अलग भी रहना शुरू कर देते हैं और सबसे कट ऑफ भी करने लग जाते हैं
कई बार इयरबड्स के इस्तेमाल से स्लीपिंग प्रॉब्लम्स का भी सामना करना पड़ सकता है।
इयरबड्स के इस्तेमाल से कई बार लाउड म्यूजिक सुनने के कारण चक्कर भी आ सकता है और कंसंट्रेशन भी काम होता है।
{{ primary_category.name }}