Advertisment

सिंगापुर कोरोना म्युटेंट के बारे में जाने 5 बातें

author-image
Swati Bundela
New Update
देश में पिछले साल आए कोरोनावायरस की कई नई म्युटेंट हमें परेशान कर रहे हैं।  जहाँ पिछले साल कोरोना की पहली लहर के बाद इस साल को रोना की दूसरी लहर से हम अभी भी उभर नहीं पाए हैं वहीं कोरोना का सिंगापुर म्युटेंट हमें फिर से परेशान कर सकता है, आइये जानते हैं कोरोना सिंगापुर म्युटेंट के बारे में -

Advertisment

कोरोना सिंगापुर म्युटेंट से जुड़ी जरूरी बातें:



1. बच्चों के लिए खतरनाक

Advertisment


जैसा कि बार-बार यह बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर से बच्चे भी प्रभावित होंगे बिल्कुल उसी प्रकार सिंगापुर कोरोना  म्युटेंट भी बच्चों पर सबसे ज्यादा प्रभाव डालेगा और उन्हें नुकसान पहुंचाएगा।

2. सिंगापुर और तायवान दोनो के हालात बिगड़े

Advertisment


सिंगापुर और ताइवान दोनों ही देश कोरोना वायरस से अपनी जीत की खुशी मना ही रहे थे तभी सिंगापुर कोरोना म्युटेंट के कारण दोनों ही देशों में कई प्रकार की पाबंदियां लगा दी गई है।

3. सिंगापुर में म्युटेंट से लगी पाबंदियां

Advertisment


सिंगापुर में हर प्रकार की मुलाकात पर रोक लगा दी गई है लोग बाम को बढ़ा दिया गया है और कई स्कूलों ऑनलाइन जारी करने के लिए कह दिया। साथ ही वहां के लोगों को खाने-पीने जैसी एक्टिविटीज को अकेले करने को ही कहा गया है।

4. यात्रियों पर लगी रोक

Advertisment


सिंगापुर में जहां पहले ताइवान से आने वाले लोगों को आने की पूरी छूट दी थी वही शनिवार को सिंगापुर ने ताइवान से आने वाले लोगों की आवाजाही पर पूरे नियमों के साथ आने की आज्ञा दी है।

5. अरविंद केजरीवाल का सिंगापुर म्युटेंट पर ट्वीट

Advertisment


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी हाल ही में ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि केंद्र सरकार से सिंगापुर से आने वाली सभी एयरलाइंस को फौरन बंद कर देना और साथ ही देश में बच्चों के लिए वैक्सीन पर जल्द से जल्द कोई प्रबंध करने की बात कही।



कोरोना के इस मुश्किल समय में कृपया करके आप अपने घर पर रहें और अपना और अपनों का ख्याल रखें।
सेहत
Advertisment