महिलाओं को ये पाँच स्किल सीखने चाहिए

आज के समय स्किल की बहुत बहुत अहमियत है। इससे आपके व्यक्तित्व में निखार आता है। महिलाओं के लिए स्किल सीखना बहुत ज़रूरी है क्यूँकि इसे उन्हें आर्थिक आज़ादी, अपना विचार पेश करने का मौक़ा और करियर में विकास होगा। इसके साथ उनका लाइफ़स्टाइल और जीवनस्तर बढ़िया होगा। आज जानेंगे कि महिलाओं के कौन से स्किल ज़रूरी है जो उनके फ़ायदा देंगे- (Image Credit: futureLearn)

Driving Skills

हर महिला को ड्राइव करना ज़रूर आना चाहिए। इसके महिलाओं को बहुत फ़ायदे होंगे एक उनका समय बचेगा दूसरा उन्हें कहीं जाने के लिए किसी का सहारा या मदद की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। यह स्किल आत्मनिर्भरता की तरफ़ लेकर जाएगा।(Image Credit: the independent)

Financial skills

यह स्किल होना भी ज़रूरी है तभी महिलाएँ एक आर्थिक रूप से आज़ाद हो पाएँगी। महिलाएँ कोई काम ज़रूर सीखें जिनसे वे पैसा कमा सके। (Image Credit: Buisness insider India)

Leadership Skills

आज का और आने वाला समय महिलाओं का है क्यूँकि महिलाएँ हर क्षेत्र में तरक़्क़ी कर रही है इसलिए महिलाएँ लीडर्शिप स्किल ज़रूर सीखें। यह स्किल महिलाओं को निजी और वर्क दोनों लाइफ़ में बहुत मदद करेंगा (Image Credit: Rediff.com)

Entrepreneurship

आज के समय में यह स्किल बहुत ज़रूरी है और महिलाएँ इस क्षेत्र में उभर रही हैं। इस क्षेत्र में जितना रिस्क है उससे ज़्यादा प्रोफ़िट आप कमा सकते हैं। इससे महिलाएँ आर्थिक आज़ाद और सशक्त हो सकती है। (Image Credit: The conservation)

Trading

आज का समय ट्रेडिंग का है। इस फ़ील्ड में आपको बहुत सारे मौक़े मिलेंगे। महिलाएँ इस फ़ील्ड में लगातार जुड़ रही है। महिलाएँ इस स्किल से पैसे भी कमा सकता है और कई सारे टेबू भी तोड़ेगी। (Image Credit: Forbes India)

Household Chores

घर के के बिना किसी जेंडर के आधार से सभी को आने चाहिए। इससे बहुत कुछ सीखने से मिलता है। जब हम घर से बाहर अकेले रहना शुरू करते है तब इनकी क़ीमत पता चलती है । घर का कोई भी कम चाहे सफ़ाई, बजट तैयार करना, समान ख़रीद कर लाना ज़िंदगी की सच्चाई को दर्शाता है (Image Credit: eduindex news)