क्या है Kolkata Puja Carnival की खास बात?

हर साल कोलकाता के भव्य दुर्गा पूजा के बाद कोलकाता की सरकार पूजा कार्निवल का आयोजन करते हैं जहां पर शहर के बड़े-बड़े पूजा मंडपों से मां दुर्गा की प्रतिमा लाई जाती है और उन्हें कार्निवाल में पेश किया जाता हैI(image credit- Sangbad Pratidin)

100 दुर्गा प्रतिमाओं की पेशकश

इस साल लगभग पूरे कोलकाता के 100 लोकप्रिय दुर्गा पूजा की प्रतिमाएं कार्निवाल में पेश किए जाएंगे जैसे कि श्रीभूमि स्पोर्टिंग, मोहम्मद अली स्पोर्टिंग, चेतला अग्रणी, सुरुचि संघ, हातिबागान सर्बोजनिन, समाज सेबी, बालीगंज कल्चरल एसोसिएशन और ताला प्रत्यय शामिल है।(image credit- Outlook India)

कार्निवल के मेहमान

हर साल कार्निवाल का मजा उठाने यूनेस्को के प्रतिनिधि, विभिन्न देशों के डिप्लोमेट्स कोलकाता आते हैं और यहां के काउंसलर कोर के सदस्य, पर्यटक, आर्म्ड फोर्सस के सदस्य, वरिष्ठ सिविल सेवक और व्यापारिक समुदाय के सदस्य भी भाग लेते है। (image credit- Social News XYZ)

कहां मनाया जाता है यह भव्य समारोह?

यह पहला कोलकाता के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुरू की थी जिनके नेतृत्व में हर साल पूजा के बाद कोलकाता के रेड रोड में इसका आयोजन किया जाता है जहां हर कोई कोलकाता के लोकप्रिय पंडालो के प्रतिमाओं की आखिरी बार दर्शन करने आते हैंI (image credit- Social News XYZ)

कैसे मनाया जाता है पूजा कार्निवल?

हर बड़ी-बड़ी दुर्गा प्रतिमाओं को पूजा खत्म होने के बाद ट्रक पर चढ़ाकर उन्हें विसर्जन देने से पहले कॉल रेड रोड में ले जाया जाता है जहां कार्निवल के वक्त एक नृत्य की टुकड़ी हर एक पूजा कमेटी का बारी-बारी स्वागत करते हैं और उन दुर्गा प्रतिमाओं का भव्य प्रदर्शन किया जाता हैI (image credit- Telegraph India)

ट्रैफिक के नियम

कोलकाता पूजा कार्निवल के वक्त रेड रोड में ट्रैफिक के लिए अलग से नियम बनाए जाते हैंI इसके साथ अलग से डब्ल्यूबीटीसी द्वारा विशेष बस सर्विस और मेट्रो सर्विस दी जाएगी ताकि कार्निवल देखकर लोग आराम से और सुरक्षित घर लौट सकेंI (image credit- Facebook)

लाइव पेशकश

कोलकाता के रेड रोड कार्निवल जो पिछले 6 सालों से बड़ी मात्रा पर मनाई जा रही है उसकी पेशकश टेलीविजन पर लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाता है जहां बड़े-बड़े ड्रोंस और एक्शन कैमरा फिट किए जाते हैं कार्निवल को अच्छे से कवर करने के लिएI (image credit- Telegraph India)