Habits stacking जो सेविंग में काम आती है
पुरानी आदत छोड़ने में मुशिकल हो रही है और नई आदतों को अपनाना चाहते हैं? आज हम आपकी एक टर्म से पहचान करवाएंगे जिसे हम हैबिट स्टैकिंग कहते हैं। इस टर्म के अनुसार हम अपनी आदतों को एकदम नहीं छोड़ते हैं इनके साथ ही नई आदतों को शामिल कर लेते हैं। जिससे धीरे-धीरे आदत छूटने लग जाती है।(Image Credit: Pinterest)