ऐसी Stereotype बातें जो पिता और बेटी के रिश्ते में मानी जाती है

भारतीय समाज में पिता और बेटी के रिश्ते में एक बड़ा अंतर है जिसे कभी भरने की कोशिश नहीं की जाती है। ऐसा कहकर इसे नॉर्मल कर लिया जाता है कि पिता और बेटी में ज्यादा खुलापन नहीं होना चाहिए चलिए जानते हैं कुछ ऐसी ही स्टीरियोटाइप सोच जो पिता और बेटी के रिश्ते में देखने को मिलती है-(Image Credit: Freepik)

Health

बेटी को कभी भी अपने पिता के साथ अपनी शारीरिक का समस्याएं और शेयर नहीं करनी चाहिए लेकिन एक स्टीरियोटाइप है महिलाएं अपने पिता के साथ शारीरिक समस्याएं मेंसुरेशन डिस्कस कर सकती है-(Image Credit: Freepik)

Love Life

प्यार करना कोई गुनाह नहीं है लेकिन अक्सर इसे मान लिया जाता है। बेटियां खासकर पिता से इस बात को बहुत छुपाती है लेकिन यह स्टीरियोटाइप थिंकिंग है और पिता को भी इसे मानना नहीं चाहिए। (Image Credit: Freepik)

Life Updates

कहा जाता है कि बेटी और पिता के रिश्ते में एक पर्दा होना चाहिए लेकिन ऐसा क्यों? वह दोनों कोई अजनबी नहीं है। पिता ने बेटी को जन्म दिया है और उसे पूरा अधिकार है यह जानने का की उसकी बेटी की जिंदगी में क्या चल रहा है लेकिन यह हेल्दी तरीके से होना चाहिए।(Image Credit: Freepik)

Go out

पिता और बेटी को एक साथ घूमना नहीं चाहिए। ऐसे अच्छा नहीं लगता है लेकिन क्यों? पिता और बेटी दोनों घूमने जा सकते हैं। एक साथ समय बिता सकते हैं अपने दिल की बातें शेयर कर सकते हैं। ऐसे स्टीरियोटाइप थिंकिंग को बदलने की जरूरत है। (Image Credit: Freepik)

Intimacy

पिता और बेटी के रिश्ते में इंटिमेसी को बहुत बुरी नजर से देखा जाता है लेकिन इंटीमेशन आपके बांड को और स्ट्रांग करती है। इससे आपके हारमोंस भी बैलेंस में रहते हैं। यह भी सोच हमें बदलने की जरूरत है। (Image Credit: Freepik)