Sudha Murthy: नारी सशक्तिकरण को लेकर सुधा मूर्ति के कोट्स

पद्मश्री सम्मानित सुधा मूर्ति जी कभी भी समाज के किसी भी मुद्दे को लेकर अपने विचार प्रकट करने से पीछे नहीं हटतीI चाहे वह जीवन को जीने को लेकर हो या फिर एक नारी के आगे बढ़ाने को लेकर उसी नारी सशक्तिकरण के बारे में वह कहती हैं कि-(image credit- Mint)

क्यों महिलाओं का आगे बढ़ना आवश्यक है?

"महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ महिलाओं का बुद्धिमानी से काम लेना अति आवश्यक है ताकि वह अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल कर सकें और तब जाकर समाज को भी इसका लाभ प्राप्त होगा।" (image credit- Pinterest)

क्यों हमें महिलाओं का साथ देना चाहिए?

"यदि महिलाओं को समान अवसर और सुविधाएं प्राप्त हो तो उनमें वह क्षमता है कि इस दुनिया में बदलाव जरूर ला पाएंगेI एक दूसरे का साथ देने से समाज में और भी प्रगति अवश्य आएगीI" (TheWFY)

महिला सशक्तिकरण के सही मायने क्या है?

"महिला सशक्तिकरण का मतलब कभी भी पुरुषों से ज्यादा अधिकार के बारे में नहीं है बल्कि पुरुषों की तरह समान अधिकार पाने के बारे में है क्योंकि वह भी समान रूप से सम्मान और अवसर मिलने के हकदार हैंI" (image credit- The Hans India)

क्यों हमें महिलाओं को बांधकर नहीं रखना चाहिए?

"यदि नई एक बार अपना लक्ष्य ठान लेती हैं तो उसे हासिल करके ही रहती हैं इसलिए हमें उनकी इच्छाओं का मन रखना चाहिए और उन्हें उसे सीमित नहीं करना चाहिएI ताकि वह अपने बड़े-बड़े सपनों से एक बेहतर समाज बना सकें।" (image credit- Deccan Herald)

पुरुष और महिलाओं को एक दूसरे का साथ क्यों देना चाहिए?

"महिलाओं और पुरुषों को एक दूसरे का पूरा साथ देना चाहिएI एक दूसरे का समर्थन करके एवं सहायता करके वह समाज में सारी लैगिक रूढ़िवादिता को दूर कर सकते हैं और एक अधिक समावेशी दुनिया बना सकते हैं।" (image credit- SugerMint)

महिलाओं को अपने हक के लिए क्या करना चाहिए?

"किसी भी नारी को अपनी जाति या धर्म की परवाह किए बिना अपने काबिलियत के बलबूते पर आगे बढ़ते रहना चाहिए और हर परिस्थिति का सामना करना चाहिए ताकि उन्हें भी वही अधिकार एवं सम्मान मिले जिसकी वह हकदार हैI" (image credit- Pinterest)